’गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट में दिनेश पंवार रहे ओवर ऑल विजेता
राज्यपाल ने किया पुरस्कृत
नैनीताल । राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल द्वारा 26 मई से आयोजित तीन दिवसीय ’’गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-2017’’, आज सम्पन्न हुआ। राजभवन नैनीताल के बॉल रूम में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह मेंं राज्यपाल/राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल के अध्यक्ष डा0 कृष्ण कांत पाल द्वारा टूर्नामेंट के विभिन्न वर्गों के विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस 15वें टूर्नामेंट के ओवर ऑल विजेता/चैंपियन ट्रॉफी दिनेश पंवार तथा उपविजेता की ट्रॅाफी श्री नुसरत अब्बास ने हासिल की। सुपर वैटरन रनर-अप कर्नल एस एल शाह, सुपर वैटरन विजेता की ट्राफी विंग कमांडर एच एस बेदी जीती। इस वर्ष आयोजित ‘इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट’ ओवर ऑल के रनर अप सैनिक स्कूल घोड़ाखाल रहा। ऑवर ऑल इण्टर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट का विजेता राजकीय इण्टर कॉलेज नैनीताल बना। बॉयज कैटेगरी में 15 से 17 आयु वर्ग में दीपक कुमार राजकीय इण्टर कॉलेज विजेता बने। बालिका वर्ग के 15 से 17 आयु वर्ग में शाहिला अब्दुल्ला मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर नैनीताल विजेता रही। सभी श्रेणी के विजेता और रनर अप को आज राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल/राजभवन गोल्फ क्लब के चेयरमैन डा0 कृष्ण कांत पाल ने टूर्नामेंट के सभी अवार्ड विनर्स के साथ ही सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनायें दी। राज्यपाल ने प्रति वर्ष खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या और गोल्फ में छोटे बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए गोल्फ के भविष्य को सुरक्षित बताया। राज्यपाल ने कहा कि इण्डियन गोल्फ एसोसिएशन के साथ मिलकर गोल्फ क्लब नैनीताल उत्तराखण्ड में गोल्फ को व्यापक स्तर पर प्रचलित करेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए नैनीताल गोल्फ क्लब बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण भी दे रहा है। क्लब का प्रयास है कि गोल्फ किसी वर्ग विशेष तक सीमित न रहकर हर वर्ग का खेल बने और हर वर्ग से प्रतिभाएं यहां अपने हुनर से कामयाबी को छुएं।
राज्यपाल ने उत्तराखण्ड के पर्यटन और संस्कृति को और अधिक प्रोत्साहित करने की दृष्टि से इस टूर्नामेंट को और अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनाये जाने की बात दोहरायी। राज्यपाल ने विश्वास जताया कि क्लब से गोल्फ में प्रशिक्षित बच्चें भविष्य में राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक खेलने में सक्षम होंगे। राज्यपाल ने आयोजन की सफलता का श्रेय गोल्फ कैप्टन, गोल्फ क्लब के सचिव तथा उनकी पूरी टीम, राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों, सभी प्रायोजकों सहित स्थानीय प्रशासन एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को दिया।
राज्यपाल ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन गोल्फ कैप्टन कर्नल(रिटा.) हरीश शाह द्वारा किया गया। समारोह में उत्तरखण्ड प्रशासनिक अकादमी के निदेशक ए.एस.नयाल, डी.आई.जी. अजय रौतेला, नैनीताल के जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा प्रतिभागी गोल्फर्स एंव स्कूलों के बच्चे भी मौजूद रहे।