श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण की लीलाओं का बर्णन

Description of pastimes of Shri Krishna in Shrimad Bhagwat Katha
रायवाला: श्रीकृष्ण की लीलाओं का हेमानंद महाराज ने किया वर्णन, बोले- जो गौभक्त नहीं वह सौभाग्यशाली नहीं!
रायवाला ग्राम सभा के श्री राम कुंज में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथा के तीसरे दिन कथा वाचक हेमानंद महाराज ने भक्तों को श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के प्रसंग सुनाए।
कथा वाचक हेमानंद ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, सकटासुर, माखन चोरी, पूतना वध, गौचारण लीला व कंस वध के प्रसंग सुनाए। वहीं, काशी की दिव्य आरती व भगवान यज्ञ नारायण की परिक्रमा करके श्रद्धालुओं ने अपने जीवन को सफल बनाया। देर शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुगण ईश्वर की आराधना में लीन हो गए।
इस दौरान कथा आयोजक वीरेंद्र नौटियाल, गोपाल नौटियाल,उमा दत्त नौटियाल, श्रीधर नौटियाल, जगदीश नौटियाल, राजेंद्र नौटियाल, सुशील नौटियाल आदि उपस्थित रहे।