प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन के साथ मसूरी में दिल्ली का बिल्डर हुआ गिरफ्तार

देहरादून : मिलिट्री इंटेलीजेंस और उत्तराखंड पुलिस की खुफिया इकाई ने दिल्ली निवासी एक बिल्डर कोप्रतिबंधित सैटेलाइट मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी को धनोल्टी के निकट बुरांसखंडा से देर रात हिरासत में लेने के बाद राजपुर थाने में लाया गया जहाँ उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सैटेलाइट फोन से जुड़े कॉल डिटेल्स की विस्तृत जानकारी हासिल करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मिलिट्री इंटेलीजेंस को मसूरी रेंज में एक प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल की सूचना मिली। मिलिट्री इंटेलीजेंस ने इसकी सूचना एसएसपी देहरादून को जानकारी दी। सैटेलाइट फोन की लोकेशन ट्रैस की गई, जो कि धनोल्टी के निकट बुरांसखंडा में मिली। गुरुवार देर रात करीब 12 बजे मौके पर पहुंची इंटेलीजेंस टीम ने बुरासखंडा के एक होटल से दिल्ली निवासी आलोक कुमार यादव (43 वर्ष) को सैटेलाइट फोन के साथ हिरासत में लिया। आरोपी को पूछताछ के लिए राजपुर थाने ले जाया गया।
बताया जाता है कि आरोपी ने प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन से करीब 7 से 8 बजे के बीच बेटे और पत्नी के दो मोबाइल नंबरों पर बातचीत की। सूत्रों के अनुसार 14 मार्च को आरोपी ने दुबई से यह सैटेलाइट फोन खरीदा था, जो कि हिन्दुस्तान में प्रतिबंधित है। दो दिन पूर्व यह सैटेलाइट फोन हरियाणा में भी इस्तेमाल किया गया था। जब तक हरियाणा पुलिस आरोपी तक पहुंचती तब तक वह हरियाणा रेंज से बाहर निकल चुका था। धनोल्टी से पकड़ा गया आरोपी पेशे से बिल्डर है, जिसके साथ अन्य सात लोग भी बुरासखंडा पहुंचे थे। एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।