DEHRADUNUttarakhand

देहरादून SSP की बड़ी कार्रवाई, दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, जानें वजह

देहरादून : एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है तो वहीं दो अन्य पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरी है। ये कार्रवाई बीते शुक्रवार की रात भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने एक ऑटो सवार और कुछ अन्य पर लूटपाट के मामले में लापरवाही बरतने के मामले में की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत के साथ लूट की घटना हुई थी। आरोप है कि वह मामले की शिकायत करने रायवाला थाना पहुंचे थे। इस बीच उनकी रात्रि ड्यूटी अधिकारी नीरज त्यागी के बीच इस दौरान तीखी बहस हो गई थी। आरोप है कि दरोगा ने जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता की, उन्हें अवैध रूप से हिरासत में रखा। उनके साथ मारपीट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद मामले में अब एसएसपी ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि उप निरीक्षक नीरज त्यागी और दो कांस्टेबल अरुण कुमार और अनुराग कुमार पर लगाए गए आरोप की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई है।एसएसपी ने तीनों को लाइन हाजिर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »