Dehradun: SDRF recovered the body of a youth from the river after three days of search operation.
देहरादून। उत्तराखंड एसडीआरएफ टीम ने लगातार तीन दिन सर्चिंग अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद टोंस नदी में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया है। एसडीआरएफ टीम द्वारा पिछले तीन दिन से नदी में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें आज सर्चिंग के दौरान कोटि इछाड़ी डैम के पास टोंस नदी में लगभग 40 फ़ीट गहराई में डाइविंग करते हुए युवक का शव बरामद करने में सफलता मिली।
बड़ी खबर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह और पुलिस विभाग को दिए यह सख्त निर्देश
युवक की पहचान यशपाल पुत्र कृपाल सिंह, उम्र- 31 वर्ष, निवासी- ललऊ, कालसी, देहरादून के रूप में हुई है।घटनाक्रम के मुताबिक विगत 1 मार्च को थाना कालसी द्वारा SDRF को सूचित किया गया था कि तहसील अंतर्गत कोटि इछाड़ी डैम के पास टोंस नदी में एक युवक डूब गया है जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर HC आशिक अली के नेतृत्व में SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। विगत दिनाँक से ही SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा था।
आज दिनाँक 03 मार्च को SDRF टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान कोटि इछाड़ी डैम के पास टोंस नदी में लगभग 40 फ़ीट गहराई में डाइविंग करते हुए उक्त युवक यशपाल पुत्र कृपाल सिंह ,उम्र 31 वर्ष निवासी ललऊ ,कालसी देहरादून का शव बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
शिक्षा विभाग के लिए बड़ी खबर, केंद्र सरकार ने स्वीकृत की इतने करोड़ की धनराशि
एसडीआरएफ टीम में हेड कांस्टेबल आशिक अली , सुनील तोमर , कांस्टेबल विक्रम सिंह ,संदीप सिंह, प्रेम सिंह, रजत तोमर ,नीरज खंडूरी व चालक आशीष आदि शामिल रहे।