DEHRADUNUttarakhand

देहरादून : निगम की टीम ने KFC, डोमिनोज, CROMA एवं मैकडॉनल्ड्स पर मारा छापा! इतना लगा जुर्माना

देहरादून : शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित डोमिनोज केएफसी क्रोमा एवं मैकडॉनल्ड्स में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संबंधित फ्रेंचाइजी द्वारा खुले में कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के अंतर्गत कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इस कारण से केएफसी डोमिनोज एवं क्रोमा पर ₹10000 का चालान किया गया। मैकडॉनल्ड्स को केवल कूड़ेदान को अपनी फ्रेंचाइजी के बाहर पृथक से लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा 1000 का जुर्माना की कार्रवाई की गई।

महाराज ने कहा मालन नदी पर टूटे पुल की जांच का प्रस्ताव शीघ्र भेंजे, नदियों की स्थिति का ब्यौरा भी किया तलब

उपरोक्त कार्रवाई के समय यह भी संज्ञान में लिया गया की राजपुर रोड स्थित केएफसी एवं डोमिनोस के ग्राहकों द्वारा फ्रेंचाइजी के सामने ही पैकिंग मैटेरियल फेंका गया तथा फ्रेंचाइजी द्वारा किसी भी प्रकार का न डस्टबिन खुले में उपलब्ध नहीं था।

इस दौरान टीम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना एसआई मनीष दरियाल एसआई भूपेंद्र तथा सुपरवाइजर ओमप्रकाश शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »