NANITAL

कार्बेट पार्क में करंट से हाथी की मौत और जंगल में लगी आग

विद्युत विभाग को दोषी मानते हुए ईई पर मुकदमा दर्ज

रामनगर : कार्बेट पार्क के बिजरानी रेंज में एक हाथी की मौत की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में रविवार को करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई। विद्युत लाइनों से निकली चिंगारी से चार हेक्टेयर से अधिक जंगल भी जल गया। वन विभाग ने हादसे में विद्युत विभाग को दोषी मानते हुए ईई पर मुकदमा दर्ज करवाया है।

रामनगर वन प्रभाग की डीएफओ नेहा वर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह साढे़ नौ बजे कोसी रेंज के धुलवा बीट कक्षा संख्या 4-सी दोमुंडा ब्लॉक में एक हाथी के मृत पाए जाने की सूचना मिली। मौका मुआयना करने पर देखा गया कि नौ वर्षीय नर हाथी जंगल के बीच से गुजर रही 1100 केवी विद्युत लाइन के खंभे पर करंट से झुलसकर मर गया। विद्युत लाइनों की चिंगारी से घटनास्थल पर 4.5 हेक्टेयर वन क्षेत्र भी जल गया।

डीएफओ ने बताया कि यह घटना विद्युत विभाग की घोर लापरवाही दर्शाती है। घटना के लगभग एक घंटे बाद भी उक्त लाइन में करंट चलता रहा, जिसके कारण लगी आग को काबू नहीं किया जा सका। इस मामले में विद्युत विभाग के ईई के खिलाफ एस-2 केस के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। नर हाथी का पोस्टमार्टम डॉ. दुष्यंत शर्मा और डॉ. योगेश अग्रवाल ने किया। उसके बाद शव को दफना दिया गया है।

वहीं, विद्युत विभाग के ईई नितिन गर्खाल ने भी घटनास्थल का मुआयना कर बताया कि हाथी ने खंभे में अपने शरीर को रगड़ा। इसके चलते विद्युत तार पिन रेग्यूलेटर से उतर कर अर्थिंग वाले तार से टकरा गया, जिससे यह हादसा हुआ है। मौके पर एसडीओ टीएस शाही, रेंजर वीपी पंत आदि मौजूद थे। बता दें कि कार्बेट पार्क के बिजरानी रेंज में शनिवार को एक नर हाथी का सड़ागला शव मिला था।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »