कार्बेट पार्क में करंट से हाथी की मौत और जंगल में लगी आग
विद्युत विभाग को दोषी मानते हुए ईई पर मुकदमा दर्ज
रामनगर : कार्बेट पार्क के बिजरानी रेंज में एक हाथी की मौत की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में रविवार को करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई। विद्युत लाइनों से निकली चिंगारी से चार हेक्टेयर से अधिक जंगल भी जल गया। वन विभाग ने हादसे में विद्युत विभाग को दोषी मानते हुए ईई पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
रामनगर वन प्रभाग की डीएफओ नेहा वर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह साढे़ नौ बजे कोसी रेंज के धुलवा बीट कक्षा संख्या 4-सी दोमुंडा ब्लॉक में एक हाथी के मृत पाए जाने की सूचना मिली। मौका मुआयना करने पर देखा गया कि नौ वर्षीय नर हाथी जंगल के बीच से गुजर रही 1100 केवी विद्युत लाइन के खंभे पर करंट से झुलसकर मर गया। विद्युत लाइनों की चिंगारी से घटनास्थल पर 4.5 हेक्टेयर वन क्षेत्र भी जल गया।
डीएफओ ने बताया कि यह घटना विद्युत विभाग की घोर लापरवाही दर्शाती है। घटना के लगभग एक घंटे बाद भी उक्त लाइन में करंट चलता रहा, जिसके कारण लगी आग को काबू नहीं किया जा सका। इस मामले में विद्युत विभाग के ईई के खिलाफ एस-2 केस के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। नर हाथी का पोस्टमार्टम डॉ. दुष्यंत शर्मा और डॉ. योगेश अग्रवाल ने किया। उसके बाद शव को दफना दिया गया है।
वहीं, विद्युत विभाग के ईई नितिन गर्खाल ने भी घटनास्थल का मुआयना कर बताया कि हाथी ने खंभे में अपने शरीर को रगड़ा। इसके चलते विद्युत तार पिन रेग्यूलेटर से उतर कर अर्थिंग वाले तार से टकरा गया, जिससे यह हादसा हुआ है। मौके पर एसडीओ टीएस शाही, रेंजर वीपी पंत आदि मौजूद थे। बता दें कि कार्बेट पार्क के बिजरानी रेंज में शनिवार को एक नर हाथी का सड़ागला शव मिला था।