मंत्री हरक सिंह रावत और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी आज सचिवालय में हुई मुलाकात
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड को सरकार ने गुरुवार को भंग कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड में सचिव पद से दमयंती रावत की भी छुट्टी हो गई है। बोर्ड के नए अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि आज ही नए बोर्ड की भी घोषणा हो सकती है।
गौरतलब हो कि हाल ही में शासन ने बोर्ड के पुनर्गठन का पुर्नगठन किया था। इस दौरान शासन ने श्रम मंत्री हरक सिंह रावत को अध्यक्ष पद से हटाकर शमशेर सिंह सत्याल को जिम्मेदारी सौंपी थी। वहीं पद से हटाए जाने के बाद से ही नाराज चल रहे मंत्री हरक सिंह रावत और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी आज सचिवालय में मुलाकात हुई। इस दौरान उनके बीच केवल विभागीय काम काज को लेकर चर्चा हुई।