COVID -19UttarakhandUTTARAKHAND
COVID -19 बुधवार को 451 मरीज मिले, प्रदेशभर में हुए 5300 संक्रमित, दो की हुई मृत्यु

अभी तक ठीक हो चुके 3349 मरीज , लेकिन जांच की रफ़्तार में पिछड़ रहा उत्तराखंड
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
जांच के मामले में हिमालयी राज्यों में 10 वें स्थान पर है उत्तराखंड
राज्य में कोरोना जांच की संख्या बढ़ने के बावजूद हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड की स्थिति में कोई सुधार नहीं आ पाया है। जांच के मामले में उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में 10 वें स्थान पर है। हिमालयी राज्यों में अकेला मेघालय ऐसा राज्य है जहां प्रति लाख पर उत्तराखंड से कम जांच हो रही है। जबकि अन्य राज्य उत्तराखंड से आगे हैं। टेस्टिंग के मामले में लद्याख सबसे ऊपर है। हालांकि सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि राज्य में जांच आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में जांच की स्पीड बढ़ाई गई है।