दोनों संक्रमित मरीजों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती किया गया है
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों के सैंपल जांच के लिए स्थापित लैब शुरु
AIIMS निदेशक प्रो. रविकांत ने एम्स पर कोरोना फैलाने का झूठा आरोप लगाकर दुष्प्रचार करने वालों को लिया आड़े हाथों
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड में गुरुवार को उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से कोरोना संक्रमित दो मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 57 तक पहुंच गई है। गुरुवार को उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में कोरोना संक्रमित दो मामले सामने आए हैं। दोनों संक्रमित मरीजों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इसकी पुष्टि की है।
वहीं पौड़ी जिले में स्थित श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में गुरुवार (आज) से कोरोना संक्रमितों के सैंपल जांच के लिए स्थापित लैब शुरु हो गई है। इधर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकांत ने एम्स पर कोरोना फैलाने का झूठा आरोप लगाकर दुष्प्रचार करने वालों को कहा कि कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थितियों में भी मरीजों की देखभाल कर रहे ऐसे एम्स योद्धाओं को हमें प्रोत्साहित करना चाहिए, न कि उन्हें कोरोना फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संस्थान में हल्द्वानी के ब्रेन स्ट्रोक से ग्रसित महिला मरीज को उपचार के लिए लाया गया था, उस समय उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी। उस समय उसकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई थी। इसके बाद बुखार आने पर कराई गई जांच में मरीज को कोरोना होने की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया ठीक इसी तरह रुड़की से आए किडनी और कैंसर ग्रसित गंभीर रोगी को भी संस्थान में भर्ती किया गया था। इस मरीज के तीमारदार में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन दोनों से ही एम्स का नर्सिग स्टाफ संक्रमित हुआ है।
उधर ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुपचुप तरीके से दिल्ली से अल्मोड़ा पैदल जा रहे दोनों युवकों को बॉर्डर पार करते समय पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को जिला अस्पताल में आइसोलेशन वर्ड रखा गया था और सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जांच में दोनों युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब पुलिस प्रशासन दोनों युवकों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है। बता दें कि बीते रोज भी ऊधमसिंहनगर के बाजपुर में एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
आज की कोरोना रिपोर्ट के लिए लिंक को क्लिक करें ….
Contents
दोनों संक्रमित मरीजों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती किया गया हैश्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों के सैंपल जांच के लिए स्थापित लैब शुरुAIIMS निदेशक प्रो. रविकांत ने एम्स पर कोरोना फैलाने का झूठा आरोप लगाकर दुष्प्रचार करने वालों को लिया आड़े हाथों देवभूमि मीडिया ब्यूरो देहरादून : उत्तराखंड में गुरुवार को उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से कोरोना संक्रमित दो मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 57 तक पहुंच गई है। गुरुवार को उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में कोरोना संक्रमित दो मामले सामने आए हैं। दोनों संक्रमित मरीजों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इसकी पुष्टि की है।वहीं पौड़ी जिले में स्थित श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में गुरुवार (आज) से कोरोना संक्रमितों के सैंपल जांच के लिए स्थापित लैब शुरु हो गई है। इधर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकांत ने एम्स पर कोरोना फैलाने का झूठा आरोप लगाकर दुष्प्रचार करने वालों को कहा कि कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थितियों में भी मरीजों की देखभाल कर रहे ऐसे एम्स योद्धाओं को हमें प्रोत्साहित करना चाहिए, न कि उन्हें कोरोना फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि संस्थान में हल्द्वानी के ब्रेन स्ट्रोक से ग्रसित महिला मरीज को उपचार के लिए लाया गया था, उस समय उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी। उस समय उसकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई थी। इसके बाद बुखार आने पर कराई गई जांच में मरीज को कोरोना होने की पुष्टि हुई।उन्होंने बताया ठीक इसी तरह रुड़की से आए किडनी और कैंसर ग्रसित गंभीर रोगी को भी संस्थान में भर्ती किया गया था। इस मरीज के तीमारदार में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन दोनों से ही एम्स का नर्सिग स्टाफ संक्रमित हुआ है।उधर ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुपचुप तरीके से दिल्ली से अल्मोड़ा पैदल जा रहे दोनों युवकों को बॉर्डर पार करते समय पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को जिला अस्पताल में आइसोलेशन वर्ड रखा गया था और सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जांच में दोनों युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब पुलिस प्रशासन दोनों युवकों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है। बता दें कि बीते रोज भी ऊधमसिंहनगर के बाजपुर में एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।