UTTARAKHAND

COVID-19 : दून के बाद अब हरिद्वार और नैनीताल जिले भी रेड जोन में हुए शामिल

 देहरादून पूर्व में ही 22 संक्रमित लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद है  रेड जोन में शामिल 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 44 पहुँचने के बाद भी उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के सैंपलों की जांच बढ़ने के साथ ही हर रोज संक्रमण के नए मामले भी सामने आ रहे हैं। रविवार को भी प्रदेश में दो नए मामले सामने आए हैं। ये दोनों ही देहरादून के हैं और जमातियों के संपर्क में थे। फिलहाल, इन्हें सुद्धोवाला में क्वारंटाइन किया गया है।

रविवार को देहरादून के दो अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई  है, जिससे सरकार की और परेशानियां बढ़ गई हैं। जबकि इनमें से 11 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इससे पहले 201 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली, जो सभी नेगेटिव आई।

वहीँ सुकून वाली बात यह है कि जनपद पौड़ी के बाद अब अल्मोड़ा भी कोरोना मुक्त हो गया है। यहां अभी तक एक जमाती कोरोना संक्रमित पाया गया था, जो अब ठीक हो चुका है। तकरीबन 14 दिन से कोई नया मामला भी नहीं आया है। बीती छह अप्रैल को पूर्णिया बिहार निवासी एक जमाती कोरोना संक्रमित पाया गया था। वह काफी समय से जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत में रहता है और 14 मार्च को जमात में शामिल होने दिल्ली गया और 16 मार्च को वापस लौटा। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आने के बाद 19 मार्च को उसे जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किया गया था। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसका बेस अस्पताल अल्मोड़ा में इलाज चल रहा था। जमाती के निवास स्थान कुरेशियन मुहल्ला सहित इससे लगे सुदामापुरी और लोअर खड़ी बाजार को प्रशासन ने सील कर दिया था। इसी जमाती के अन्य तीन साथियों का भी टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।

गौरतलब हो कि अबतक प्रदेश से 3344 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 2911 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि 391 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। यदि क्वारंटाइन की बात करें तो 516 लोगों को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है, जबकि 2153 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही 64004 को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। 

बीते दिन रुड़की में एक महिला समेत दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हरिद्वार जिले को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। जबकि नैनीताल को भी रेड जोन में शामिल किया गया है। वहीं, इससे पहले देहरादून जिले को पूर्व में ही 20  संक्रमित लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद रेड जोन घोषित कर दिया गया था। 

अपर सचिव स्वास्थ्य, युगल किशोर पंत ने बताया प्रदेश में अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमित मामलों में से 80 फीसदी मामले देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार में सामने आए हैं। इसलिए तीनों जिलों को अब रेड जोन में शामिल किया गया है हालांकि देहरादून पहले ही रेड जोन घोषित किया जा चुका है। वहीं राज्य के ऊधमिसंह नगर, अल्मोड़ा और पौड़ी को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। जबकि शेष सात पर्वतीय जिले अभी ग्रीन जोन में हैं।

उत्तराखंड में जिलेवार संक्रमितों की स्थिति
जिला                           संक्रमित

देहरादून——————–22

नैनीताल——————–09

हरिद्वार———————07

ऊधमसिंहनगर————04 

अल्मोड़ा——————–01

Related Articles

Back to top button
Translate »