UTTARAKHAND
COVID-19 : उत्तराखंड में अब तक तीन मामलों में कोरोना की हुई पुष्टि

अब तक के तीनों मामले देहरादून में हुए हैं दर्ज
IGNFA में दोऔर प्रशिक्षु की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव
कोरोना की चपेट में दो और प्रशिक्षु आइएफएस
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
सरकार IGNFA पर गंभीर
सरकार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (IGNFA) के तीन अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को गंभीरता से लिया है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने गुरुवार को अकादमी के निदेशक से दूरभाष पर वार्ता कर परिसर में कोरोना वायरस से बचाव के उपायों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी।
मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया है कि खाद्यान्न, तेल, सब्जियों, फल, पेट्रोल, डीजल समेत दैनिक आवश्यकता से जुड़ी सभी सामग्रियों और सेवाओं की भविष्य में भी सुचारू रखी जाएगी।
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण दो और मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अभी तक 114 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 85 की रिपोर्ट मिल चुकी है। जिनमें 82 की रिपोर्ट निगेटिव व तीन केस पॉजीटिव आए हैं। जबकि 29 सैंपल की रिपोर्ट मिलनी अभी बाकी है। यह दोनों इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षु आइएफएस हैं। जिन्हें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही अब तक तीन मामलों में कोरोना की पुष्टि हो गई है। पहला मरीज भी IGNFA का प्रशिक्षु IFS है।
गौरतलब हो कि अकादमी के 62 प्रशिक्षु आइएफएस हाल ही में फिनलैंड, स्पेन और रूस आदि देशों के शैक्षिक भ्रमण पर गए थे। दून वापसी के बाद इनमें से कुछ प्रशिक्षुओं की तबीयत खराब होने पर संस्थान ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। जिस पर छह प्रशिक्षुओं के सैंपल लिए गए। बीते रविवार इनमें एक केस पॉजीटिव आया। कोरोना संक्रमित यह प्रशिक्षु स्पेन से लौटे 28 सदस्यीय दल में शामिल था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 27 अन्य प्रशिक्षुओं के भी सैंपल लिए। दो की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इन सभी को अभी तक अकादमी में ही क्वारंटाइन किया गया था। कोरोना की पुष्टि होने के बाद इन्हें दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती ने बताया कि राज्य में अभी तक 50 से अधिक मरीजों की जांच कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में विदेश से भ्रमण कर कुल 722 लोग आए हैं। इसमें से 381 लोगों ने 28 दिन का समय पूरा कर लिया है। इनमें अब संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। जबकि 307 लोगों की निगरानी चल रही है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के लिए भी अगले दस से 12 दिन अहम हैं।