POLITICS
प्रदेश में भ्रष्टाचारी और माफियाओं को घुसने नहीं दिया जाएगा : त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत बोले:बीते साढ़े तीन साल से हो रहे हैं मेरे खिलाफ षड्यंत्र
सरकार और मुझपर भ्रष्टाचारी तंत्र मिलकर कर रहा है हमला करने का प्रयास
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
सत्ता के गलियारों में पावर ब्रोकर्स का किया सफ़ाया : मुन्ना सिंह चौहान
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने और अधिक स्पष्टता के साथ जाहिर किया। चौहान ने कहा, सत्ता के गलियारों में पावर ब्रोकर्स की भरमार रहती थी। त्रिवेंद्र सिंह सरकार ने उसका पूरी तरह से सफाया कर दिया। उसी का नतीजा है कि तमाम सारे लोगों ने हताशा, निराशा और कुंठा में उनके विरुद्ध तमाम तरह के षड्यंत्रों को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं।