POLITICS

प्रदेश में भ्रष्टाचारी और माफियाओं को घुसने नहीं दिया जाएगा : त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत बोले:बीते साढ़े तीन साल से हो रहे हैं मेरे खिलाफ षड्यंत्र
सरकार और मुझपर भ्रष्टाचारी तंत्र मिलकर कर रहा है हमला करने का प्रयास

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

सत्ता के गलियारों में पावर ब्रोकर्स का किया सफ़ाया  : मुन्ना सिंह चौहान 

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने और अधिक स्पष्टता के साथ जाहिर किया। चौहान ने कहा, सत्ता के गलियारों में पावर ब्रोकर्स की भरमार रहती थी। त्रिवेंद्र सिंह सरकार ने उसका पूरी तरह से सफाया कर दिया। उसी का नतीजा है कि तमाम सारे लोगों ने हताशा, निराशा और कुंठा में उनके विरुद्ध तमाम तरह के षड्यंत्रों को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं।
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा तमाम भ्रष्टाचारी और माफिया लोग पिछले साढ़े तीन साल से मुख्यमंत्री को घेरना चाहते हैं। बहुत ही बेवाकी  से उन्होंने कहा मुझसे पहले के मुख्यमंत्रियों के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया और कर रहे हैं, उन्होंने ऐसे लोगों को जवाब देते हुए कहा ऐसे तत्व अपनी गलतफहमी दूर कर लें उन्हें इस राज्य में जगह तो दूर घुसने ही नहीं दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार और उनके खिलाफ साजिश हो रही है साथ ही उन्होंने यह भी कहा बीते साढ़े तीन साल से यही तो हो रहा है। कि उनकी सरकार के खिलाफ तमाम तरह के षड्यंत्र हो रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम जिस नीति पर चल रहे हैं, उस पर हम पूरी तरह से अडिग हैं और किसी भी तरह का षड़यंत्र या प्रपंच हमें हमारे रास्ते से अलग नहीं कर सकता है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने पहले ही दिन से जो संकल्प व्यक्त लिया था, उसी संकल्प से साथ जिस दिन तक इस कुर्सी पर हैं, उसी ऊर्जा और उसी भाव के साथ डटे रहेंगे।
इतना ही नहीं इस बीच हाईकोर्ट के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार पर हमलावर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी जमकर तंज कस्ते हुए कहा कि मैं हरीश रावत जी से पूछना चाहता हूं जब आपका स्टिंग हुआ था, तब ये ब्लैक मेलर था, स्टिंगबाज था।तो क्या आज क्या उससे दोस्ती हो गई है? उसका भी रहस्य खोल दें, उस रहस्य को दबाए मत रखिए वरना जनता सब खोल देगी। 

Related Articles

Back to top button
Translate »