UTTARAKASHI

पहाड़ों में जारी है शराब की दुकानों का विरोध

नौगांव (उत्तरकाशी): बीते वर्ष नौगांव में शराब की दुकान के विरोध के बाद इस  वर्ष  अब शराब की दुकान के खिलाफ नौगांव के ग्रामीणों ने बिल्ला के पास पहरा देकर बंद करने का एलान कर दिया । रविवार को भी ग्रामीणों ने बिल्ला में प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं ने कहा कि जब नौगांव क्षेत्र के नाम से कोई शराब की दुकान है ही नहीं तो फिर यहां दुकान क्यों खोली जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को जब भनक लगी की बिल्ला के पास शराब माफिया दुकान खोलने जा रहे हैं तो गांव की सभी महिलाएं मौके पर पहुंची तथा रात भर महिलाओं ने वहां पहरा दिया। शराब की दुकान का महिलाओं ने जमकर विरोध किया। रविवार दोपहर को महिलाओं ने शराब माफिया तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिला पंचायत सदस्य विमला रावत ने कहा कि बीते वर्ष नौगांव में शराब की दुकान थी। इस दुकान का ग्रामीणों ने विरोध किया। जिसके बाद यह दुकान निरस्त की गई थी। लेकिन उसके बाद भी दूसरे स्थान की दुकान को शराब माफिया नौगांव क्षेत्र में खोल रहे हैं। जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।

उन्होंने कहा कि नौगांव क्षेत्र में किसी भी हाल में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। विरोध प्रदर्शन करने वालों में ममता देवी, जरड़ा गांव की प्रधान प्रमिला देवी, मीना देवी, पवित्रा देवी, कुसुम देवी, राजवीर राणा, बलवीर आदि मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »