Uttarakhand
सोमवार से उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका
देहरादून । उत्तराखंड के लोगों के लिए आने वाला सप्ताह मुसीबतों से भरा हो सकता है। मौसम विभाग ने सोमवार से पूरे सप्ताह तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बता दें कि इस दौरान राज्य में मानसून भी दस्तक दे रहा है। विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। साथ ही अपनी जरूरत के सामानों को इक्कटठा कर लेने की सलाह भी दी है।
गौरतलब है कि राज्य में मानसून के आने से पहले ही कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई चेतावनी ने उनकी मुश्किलों में और इजाफा कर दिया है। बता दें कि मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में रविवार की शाम से ही बारिश शुरू हो जाएगी और यह सिलसिला पूरे सप्ताह तक चलेगा। विभाग ने कहा है कि वह मौसम के बदलते मिजाज पर लगातार नजर बनाए हुए और जरूरत पडने पर चारधाम वाले जिलों के साथ अन्य जगहों के लिए अलर्ट जारी करेगा।
आपको बता दें कि मौसम के मिजाज को देखते हुए विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने के साथ जरूरी सामानों को इकऋा कर रख लेने की सलाह दी है। गौर करने वाली बात यह है कि पहले भी हुई भारी बारिश ने राज्य के कई जिलों में तबाही मचाई थी। कई मकान ढह गए थे साथ ही जानोमाल का भी काफी नुकसान हुआ था।