Uttarakhand

सोमवार से उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका  

 
देहरादून । उत्तराखंड के लोगों के लिए आने वाला सप्ताह मुसीबतों से भरा हो सकता है।  मौसम  विभाग ने सोमवार से पूरे सप्ताह तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बता दें कि इस दौरान  राज्य में मानसून भी दस्तक दे रहा है। विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। साथ ही  अपनी जरूरत के सामानों को इक्कटठा कर लेने की सलाह भी दी है। 
 
गौरतलब है कि राज्य में मानसून  के आने से पहले ही कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से जारी  की गई चेतावनी ने उनकी मुश्किलों में और इजाफा कर दिया है।  बता दें कि मौसम विज्ञान केन्द्र के  निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में रविवार की शाम से ही बारिश शुरू हो जाएगी और यह  सिलसिला पूरे सप्ताह तक चलेगा। विभाग ने कहा है कि वह मौसम के बदलते मिजाज पर लगातार  नजर बनाए हुए और जरूरत पडने पर चारधाम वाले जिलों के साथ अन्य जगहों के लिए अलर्ट जारी  करेगा। 
 
आपको बता दें कि मौसम के मिजाज को देखते हुए विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने के  साथ जरूरी सामानों को इकऋा कर रख लेने की सलाह दी है। गौर करने वाली बात यह है कि पहले भी  हुई भारी बारिश ने राज्य के कई जिलों में तबाही मचाई थी। कई मकान ढह गए थे साथ ही जानोमाल  का भी काफी नुकसान हुआ था।  

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »