देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दस फरवरी को हरिद्वार में आयोजित हुई चुनावी रैली भाजपा के लिए गले की फांस बन सकती है। कांगे्रस ने मौजूदा समय जैसा कड़ा रूख अख्तियार किया हुआ है, उससे मानों पीएम मोदी की रैली का मुद्दा कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बना दिख रहा है। उल्लेखनीय रहे कि कल ही कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से भेंट कर हरिद्वार में पीएम की रैली को बिना अनुमति आयोजित करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुकदमा दर्ज कराए जाने का अनुरोध किया है। कांग्रेस नेताओं ने जिस तरह का रूख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरिद्वार रैली को लेकर अपनाया हुआ है, उससे साफ होता है कि कांग्रेस इस हाथ आये मुद्दे पर कहीं से भी ढिलाई नहीं बरतना चाहती।
गौरतलब रहे कि इससे पूर्व हरिद्वार में चुनावी रैली में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। आरोप है कि आयोग से मिली अनुमति से काफी देर बाद तक कांग्रेस की चुनावी रैली का आयोजन हुआ था। बहरहाल मुकदमा दर्ज हो गया है और पुलिस छानबीन चल रहे होने की सुगबुगाहट भी तेज है। राहुल गांधी और हरीश रावत पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में जो मुकदमा दर्ज हुआ है, उसमें कांग्रेस को राजनैतिक साजिश नजर आ रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना कि केंद्रीय नेतृत्व के दबाव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि भाजपा नेता और विशेषकर भाजपा संगठन के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट एक बार फिर से आगे आकर साफगोई से कहा कि हरिद्वार में राहुल गांधी ओर हरीश रावत पर जो मुकदमा आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दर्ज कराया गया है, उसमें भाजपा का कहीं हाथ नहीं है।
इधर दस फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरिद्वार में चुनावी रैली को अनुमति लिए बिना आयोजित करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। हालांकि इस मामले में हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। मुकदमा दर्ज होने के बाद एक बार फिर से भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं। कांगे्रस में संगठन और पार्टी दोनों स्तर से मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रैली के दौरान मंच पर उपस्थित भाजपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की जा रही है। जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए जिला प्रशासन स्तर पर सारी तैयारियां की गई थीं। वहीं इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लगातार प्रयासरत दिख रही है। दो रोज पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने प्रेसवार्ता में कहा कि ऐसा न होने की सूरत में कांग्रेस संगठन हरिद्वार में धरने पर बैठेगी, वहीं कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में सीईसी के सामने भी यह मामला रख दिया है।