POLITICS

PM मोदी के केदारनाथ दौरे को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक

  • पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ही बेहतर बता सकते हैं कि केदार आपदा का सच : प्रीतम 

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2013 में केंद्र सरकार के स्तर से केदारनाथ के निर्माण का काम गुजरात सरकार को देने में अड़चन पैदा करने के आरोप पर भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जमकर प्रीतम बरसे उन्होंने  कहा कि वर्तमान में मोदी जी के साथ बगलगीर बने पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ही बेहतर बता सकते हैं। साथ ही उन्होंने केदारनाथ दौरे को कांग्रेस ने निराशाजनक बताते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री ने अब तक देश से किए कोई भी वादे पूरे नहीं किए हैं। मोदी जी को चाहिए कि वो धरातल पर काम भी करें, जुमलेबाजी से अब देश चलने वाला नहीं है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा, मोदी जी ने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद तत्कालीन कांग्रेस की केंद्र सरकार ने केदारपुरी के निर्माण के लिए विशेष पैकेज देने का निर्णय किया था। मोदी जी को चाहिए कि उस धन को जारी करें। वर्ष 2013 में केंद्र सरकार के स्तर से केदारनाथ के निर्माण का काम गुजरात सरकार को देने में अड़चन पैदा करने के आरोप पर भी प्रीतम बरसे। कहा, यह तो वर्तमान में मोदी जी के साथ बगलगीर बने पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ही बेहतर बता सकते हैं। 

राज्य में छह महीने में विकास के दावों पर भी प्रीतम ने चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि प्रधानमंत्री जी हवाई जहाज में उड़ते हुए यहां आए थे, इसीलिए इस प्रकार हवाई बात कर गए। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से आम आदमी संकट में है। कांग्रेस सरकार में सरकारी राशन दुकानों में सस्ते मिलने वाले गेहूं-चावल के के दाम दोगुने बढ़ा दिए। रोडवेज का किराया बढ़ाया गया है। रेत-बजरी-भूमि खरीद एग्रीमेंट महंगा हो चुका है। सरकार के मंत्री-विधायक-कार्यकर्ता खुद कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। देवभूमि में मोबाइल से शराब बिकवाई जा रही है। क्या यह है विकास? पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने भी प्रधानमंत्री की यात्रा पर सवाल उठाए।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »