CAPITAL

निकाय चुनाव की तिथि का ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू

देहरादून : उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीखों से जुड़ी जानकारी देते हुए राज्य चुनाव आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए 18 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 20 नवंबर को मतगणना की जाएगी। इसके साथ ही उत्तराखंड में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गर्इ है और आचार संहिता भी लागू हो गर्इ है। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्र शेखर भट्ट ने बताया कि मतदान प्रक्रिया 18 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

चुनाव से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां …….

निकाय में कुल मतदाता 2347797
महिला मतदाता- 1121293
पुरुष मतदाता- 1216504
राज्य में कुल नगर निकाय की संख्या-92
कुल मतदान केंद्र-1256
मतदान स्थल-2659
संवेदनशील मतदान केंद्र 305
20, 22 व 23 को होंगे नामांकन
25 व 26 को मतपत्रों की जांच
27 अक्टूबर को नाम वापसी होगी

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तिथि का ऐलान*

3 निकाय में आरक्षण घोषित न होने की वजह नही होगा चुनाव
गंगोत्री, बद्रीनाथ केदारनाथ में चुनाव की जगह मनोनीत होते है सदस्य
दो निकाय  सेलाकुई और भतरौंजखान नगर पंचायतों के गठन पर विवाद के चलते नही होंगे चुनाव
20 अक्टूबर से 23 तक प्रत्याशियों के नामांकन
18 नवम्बर को होगा प्रदेश में एक चरण में चुनाव
20 नवम्बर को चुनाव के आएंगे नतीजे

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »