UTTARAKHAND

सीएम योगी आज बदरीनाथ में यूपी पर्यटक आवास गृह का करेंगे शिलान्यास

11 करोड़ की लागत से बन रहे 40 कमरे सहित होंगी कई सुविधाएं 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री बद्रीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनके साथ रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से चमोली जिले के तहसील जोशीमठ में स्थित श्रीबद्रीनाथ धाम में एक एकड़ भूमि पर 40 कमरों के पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी लागत लगभग 11 करोड़ आंकी गई है।
इस पर्यटक आवास गृह में 40 कमरे के साथ रेस्टोरेंट, कांफ्रेंस हाल, डारमेट्री और पार्किंग की सुविधा होगी। इस भवन का निर्माण गढ़वाल (उत्तराखंड) शैली के आर्किटेक्चर और ग्रीन बिल्डिंग के रूप में कराया जा रहा है।
उत्तरप्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह आवासगृह लगभग दो साल में बनकर तैयार होगा। इसके निर्माण के बाद इसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों और विदेशों से आने वाले पर्यटकों को ठहरने की सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »