POLITICSUttar Pradesh

आज वाराणसी आएंगे सीएम योगी……

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर वाराणसी आएंगे। तो इस दौरान सीएम विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और कई बैठकें भी करेंगे। सीएम का गुरुवार को ही बीएचयू जाने का भी कार्यक्रम है।


 बता दे की सीएम योगी, बीएचयू कैंपस में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। तो उसके बाद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे और कुछ दिशा निर्देश भी दे सकते हैं। सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे। वहीं,  सीएम अगले दिन यानि शुक्रवार को करीब सुबह नौ बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से जौनपुर के लिए रवाना होंगे। 


जौनपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उनकी सभा होगी। यहां विभिन्न विभागों के लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और प्रमाणपत्र भी वितरित किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री 257 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। 


तो सीएम शुक्रवार को ही जौनपुर से वाराणसी आएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में 20 वर्ष के सफलतम कार्यकाल व प्रशासनिक दक्षता पर प्रकाशित पुस्तक मोदी@20 पर संवाद करेंगे। और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अपराह्न चार बजे आयोजित कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। लोकतांत्रिक सरकार के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफर को रेखांकित करने वाली यह पुस्तक मोदी@20 विमोचन के दो दिन के अंदर ही अमेजन पर बेस्ट सेलर पुस्तकों की सूची में शामिल हो गई।

Related Articles

Back to top button
Translate »