COVID -19UTTARAKHAND

रुद्रपुर में मुख्यमंत्री ने क्वारान्टाइन सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानी व्यवस्थाएं

बाहर से आने वाले मजदूरों के रोजगार के लिए स्थानीय कंपनियों से समन्वय स्थापित कर तालमेल किया जा रहा है

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राधास्वामी सत्संग व्यास कोविड-19 स्थित  क्वारान्टाइन सेंटर का जायजा लिया। जिला चिकित्सालय में रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कालेज के 300 बेड के चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री रावत ने एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे कोविड-19 राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल से जिले में कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों तथा व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आधुनिकतम उपकरणों  की व्यवस्था कर रही है। स्वास्थ्य विभाग हमारी फ्रंट लाइन वारियर टीम है, इसलिए स्वास्थ्य कर्मी सहज व सक्रिय रहकर कार्य करें। शासन व पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा रात-दिन तत्परता के साथ जो सेवाएं दी जा रही है, वह प्रशंसनीय हैं।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि राज्यभर में अब तक 1.54 लाख लोग आ चुके हैं। अन्य प्रान्तों से लोगों का आना बढ़ रहा है, इसलिए आने वाले समय में कोविड केयर चिकित्सालय में पर्याप्त व्यवस्थाओं के साथ ही क्वारान्टाइन सेंटर में भी पर्याप्त व्यवस्थाएं रखी जाएं। होम एवं संस्थागत क्वारान्टाइन किए गए व्यक्तियों की नियमित चेकिंग की जाए। 
जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को स्वास्थ परीक्षण करने के बाद ही होम या संस्थागत क्वारान्टाइन किया जा रहा है। लगभग 11,138 लोगो को होम क्वारान्टाइन किया गया। लगभग 170 ग्रामीण क्षेत्रों में विलेज क्वारान्टाइन सेंटर बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले मजदूरों के रोजगार के लिए स्थानीय कंपनियों से समन्वय स्थापित कर तालमेल किया जा रहा है। बाहर से आने वाले माल वाहनों को भी बार्डर पर चेक करने के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। 
पुलिस विभाग ने 1939 लोगों की एसपीओ फोर्स तैनात की है, जो कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए निःशुल्क योगदान दे रहे है। कृषि क्षेत्र मे मनरेगा के तहत जाॅब कार्ड बनाए जा रहे हैं, ताकि प्रवासियों को रोजगार मिल सके। उन्होंने राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कालेज में 300 बेड तैयार होने तथा जल्द ही बेड की संख्या बढ़ाने की बात कही।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »