देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत की मौसम के फलों की पार्टी हमेशा चर्चाओं में रहती है । कभी काफल पार्टी को लेकर वे चर्चाओं में रहते हैं तो कभी मुंगरी पार्टी को लेकर इस बार आम के सीजन के दौरान वे आम की दावत को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। सुर्ख़ियों में आते भी क्यों नहीं जब वहां वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी आ धमके तो लोगों ने अनायास ही उनकी उपस्थिति को चर्चाएं करनी शुरू कर दी और पक्ष -विपक्ष को सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि आखिर यह कौन सा राजनीतिक मिलन है ? और इसके क्या परिणाम होंगे ?
अस्थायी राजधानी के ईसी रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में पूर्व सीएम ने एक खास दावत रखी थी। जिसमें आम के साथ ही अन्य मौसमी फलों का स्वाद भी वहां उपस्थित आमंत्रित लोगों ने चखा गया। इस दावत से जहाँ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व उनके गुट के माने जाने वाले नेताओं ने किनारा किया तो वहीँ देहरादून व हरिद्वार के अधिकांश नेताओं ने शिरकत की।
जहाँ एक तरफ दावत धीरे-धीरे की तरफ जा रही थी कि तभी अचानक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस दावत में पहुंच गए। उनके यहां पहुंचने से तमाम तरह के कयास लगाए जाने लगे। पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को खुद अपने हाथों से मौसमी फलोंआम के साथ ही चीकू, खीरा, आड़ू, जामुन का रसास्वादन करवाया। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की। दोनों नेताओं की ख़ास बात यह रही कि दोनों ने इस आम पार्टी को किसी भी तरह से राजनीतिक रंग में नहीं रंगने दिया गया।
आम पार्टी में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मेरा यहां पहुंचना कोर्इ आश्चर्य की बात नहीं है। कई ऐसे मौकों पर हम लोग मिलते रहते हैं। होली मिलन के कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी शिरकत की थी और आज हमने भी आम पार्टी में आने का न्योता स्वीकारा है। ये दावत अच्छी रही। ऐसे आयोजनों से आपसी सौहार्द बना रहता है। उन्होंने कहा पहाड़ के फलों और व्यंजनों के प्रमोशन के लिए हर किसी को प्रयास करने की जरूरत है। मेेरे न्यौते पर होली मिलन कार्यक्रम में हरीश रावत निवास पर आए थे। आज उनके न्यौते पर मैं आम पार्टी में आया हूं। मुझे अपने बचपन की भी याद है, कि किस तरह हम पहाड़ में आम और अन्य फलों का स्वाद लिया करते थे।
वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत बोले कि सभी राजनीतिक दलों ने आम की इस दावत में भाग लिया।उन्होंने कहा राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन आपसी भाईचारे का सन्देश भी जाना चाहिए, उन्होंने कहा हमने पूरे उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से आम और अन्य फलों, खाद्य पदार्थों को इस पार्टी में शामिल किया। मकसद ये ही है कि हम अपने फलों, खाद्य पदार्थों का प्रमोशन करें। 80 के दशक में यूपी में कांग्रेस के नेताओं ने यह काम किया था। मेरी भी वो ही प्रेरणा है। उन्होंने कहा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के हम आभारी हैं कि उन्होंने हमारा न्यौता स्वीकार किया।उन्होंने मुख्यमंत्री के पार्टी में पहुँचने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा उनके यहाँ पहुंचे पर हमें बहुत अच्छा लगा और सभी का दिल से आभार व्यक्त भी उन्होंने किया।
इस आम पार्टी में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, दिनेश अग्रवाल, दिनेश धनै, हीरा सिंह बिष्ट, मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रीतम सिंह पंवार हों या फिर कांग्रेस विधायक विधायक मनोज रावत, फुरकान अहमद, ममता राकेश उपस्थित थे तो भाजपा के विधायक विनोद चमोली भी आम का स्वाद लेने पहुंचे थे। पूर्व विधायकों में पूर्व विधायक राजकुमार, शैलेंद्र सिंह रावत, जोत सिंह गुनसोला, विजयपाल सिंह सजवाण भी कार्यक्रम में पहुंचे। अन्य दलों के नेताओं में यूकेडी के बीडी रतूड़ी, कम्युनिस्ट नेता बच्चीराम कौंसवाल, सपा के डा.एसएस सचान के अलावा रघुनाथ सिंह नेगी, अनूप नौटियाल आदि भी इस मौके पर उपस्थित रहे।