DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

CM ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा, अगले सत्र से छात्रों को मिलेंगी द्विभाषी किताबें, दिए यह निर्देश..

CM ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा, अगले सत्र से छात्रों को मिलेंगी द्विभाषी किताबें, दिए यह निर्देश..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए बनाई जा रही योजनाओं को पूरा करने के लिए गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा, 2025 तक जिन योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है, उसकी नियमित समीक्षा की जाए।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद व हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अगले सत्र से प्रदेश के सरकारी और अशासकीय स्कूलों के कक्षा छह से 12 तक के छात्रों को विज्ञान, गणित और नागरिक शास्त्र की द्विभाषी किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी की ऐसी प्रत्येक विषय की पुस्तक में बांया पेज हिंदी और दाहिना पेज अंग्रेजी भाषा में होगा। इससे हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के लिए पढ़ाई करना और सहज हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »