CAPITAL
मुख्यमंत्री पहुंचे विधानसभा कार्यालय तो मंत्रियों के दफ्तरों में पसरा रहा सन्नाटा

बुधवार व गुरुवार को सभी को बैठना था विधानसभा कार्यालय
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून: सप्ताह के दो दिन मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों को विधानसभा में बैठने के सरकार के आदेश के बाद बुधवार को जहाँ बागेश्वर दौरे से लौटते ही मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में बैठे वहीं मंत्रियों के कार्यालयों में सन्नाटा ही नज़र आया।
सरकार का यह फैसला आमजन के लिए सरकार व मशीनरी की सुलभता के मद्देनजर किया गया था लेकिन सरकार के मंत्रियों पर इसका एक बार हीर कम ही असर दिखाई दिया। मिली जानकारी के अनुसार सरकार के सभी मंत्रियों के देहरादून से बाहर होने के कारण वे अपने कार्यालय में उपलब्ध नहीं पाए। हालांकि कुछ मंत्रियों के गुरुवार को देहरादून पहुंचने पर विधानसभा कार्यालय में बैठने की संभावना है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि इस व्यवस्था को लेकर ये न समझा जाए कि मंत्री अपने कार्यालयों में बैठते ही नहीं हैं। उन्होंने कहा अब दिन नियत होने से जनता को यह सुनिश्चित रहेगा कि मंत्री अपने कार्यालयों में उपलब्ध रहेंगे।