UTTARAKHAND

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अपने ननिहाल पहुंचकर की बचपन की यादें ताज़ा

मामा के परिजनों और ग्रामीणों ने किया स्‍वागत

चखा पहाड़ी पकोड़ों और पूड़ियों का स्वाद

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

उत्तरकाशी । सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पत्नी  मधुलिका रावत के साथ अपने ननिहाल धनारी पट्टी स्थित थाती गांव में पहुंचे, जहां वे अपने ममेरे भाई नरेंद्र पाल परमार और उनके परिवार से मिले। इस दौरान जनरल बिपिन रावत ने अपने बचपन की यादें साझा की। इस दौरान उन्होंने राजराजेश्वरी मंदिर पूजा अर्चना भी की। लगभग एक घंटे तक थाती गांव में रुकने के दौरान उन्होंने दाल की पकौड़ी और पूड़ियों का स्वाद लिया।

उल्लेखनीय है कि थल सेना प्रमुख के पिता का नाम स्व. लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत, माता का नाम स्व. सुशीला देवी है। सेना प्रमुख का पैतृक गांव पौड़ी जनपद के द्वारिखाल ब्लाक का सैंज गांव है। जबकि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का ननिहाल उत्तरकाशी के धनारी पट्टी अंतर्गत थाती गांव में है। उनका सम्बन्ध पूर्व विधायक रहे ठाकुर किशन सिंह परमार के परिवार से है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर किशन सिंह परमार 60 के दशक में उत्तरकाशी क्षेत्र से विधायक रहे हैं। इससे पहले टिहरी प्रजामंडल में शिक्षा मंत्री रहे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आर्मी चीफ सुबह करीब साढ़े नौ बजे हर्षिल से हेलीकॉप्टर के जरिए मातली स्थित आईटीबीपी हेलीपैड पहुंचे। जहां से सड़क मार्ग से करीब 30 किमी का सफर तय करके वह थाती गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने ढोल दमाऊं और फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। सबसे पहले आर्मी चीफ ने कुल देवी मां राजराजेश्वरी मंदिर में करीब 15 मिनट तक पूजा अर्चना की। जिसके बाद करीब आधा किमी पैदल चलकर अपने ममेरे भाई नरेंद्र परमार के घर पहुंचे। गांव के मुख्य द्वार पर भारत माता और भारतीय सेना के जयकारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जनरल रावत ने अपने नाना के लकड़ी और पत्थर से बने दशकों पुराने पांच मंजिला (पंचपुरा) घर को देखा और इस घर से जुड़ी यादें साझा कीं। इसके बाद उन्होंने अपने ममेरे भाई नरेंद्र सिंह परमार व बहू संगीता देवी सहित सभी परिजनों से मुलाकात कर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई।

इस बीच उनकी धर्मपत्नी ने परिजनों को उपहार भेंट किए। जबकि रिश्तेदारों ने भी उन्हें परिवार से जुड़ी पुरानी तस्वीरें तथा शॉल आदि सौगात भेंट की। इस मेल मुलाकात के दौरान जनरल रावत ने सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए जल्द ही दोबारा लौटने व गांव के विकास में सहयोग देने का भरोसा दिया।

उत्तरकाशी के एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि शुक्रवार को सेना प्रमुख अपने ममेरे भाई नरेंद्र पाल परमार से मिलने थाती गांव पहुंचे थे। इस दौरन उनकी पत्‍नी भी उनके साथ थी।

Related Articles

Back to top button
Translate »