सीएम ने दिए फ्लाईओवर पर दुर्घटनाओं को रोकने के कारगर प्रयास के निर्देश

- कार्यदाई संस्था को विशेषज्ञों से तकनीकि परामर्श लेने के निर्देश
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बल्लीवाला फ्लाई ओवर पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कारगर प्रयास करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इस फ्लाई ओवर की डिजाइनिंग एवं बेहतर तकनीकि सहयोग हेतु इस क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञों से तकनीकि परामर्श लेने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिये हैं।
बल्लीवाला फ्लाई ओवर में हो रही दुर्घटनाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने सोमवार को बल्लीवाला फ्लाई ओवर स्थलीय निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था व सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस फ्लाई ओवर में दुर्घटनाओं के बढ़ने के कारणों का पता लगाया जाय जाये। दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए ठोस रणनीति बनाये जाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये। इसके लिए इस क्षेत्र की दक्षता प्राप्त संस्थानों का भी परामर्श लिया जाय।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिये कि इस फ्लाई ओवर पर दुर्घटनाओं को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने के लिए स्थाई समाधान ढ़ूढ़ा जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीम लगाकर इसका सही डिजायन बनाया जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में यहां पर दुर्घटनाएं न हों इसके लिए प्रभावी प्रयास किये जाए तथा तकनीकि रूप से इसका पुनः परीक्षण भी किया जाय।
बल्लीवाला फ्लाई ओवर के निरीक्षण के दौरान विधायक श्री हरवंश कपूर, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, एनएच के मुख्य अभियंता श्री हरिओम शर्मा व संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



