CM Dhami took a big decision! Now orders to check AE and JE exam also
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए पटवारी भर्ती के बाद अब AE और JE की परीक्षा की भी जाँच करने के आदेश दे दिए हैं सीएम पुष्कर धामी ने साफ कहा की इस मामले में मेरे पास शिकायत आई थी।
जिसके बाद मैंने इसकी जाँच के आदेश भी दे दिए हैं।
उत्तराखंड: SSP ने किए दारोगा के तबादले! देखें..
सीएम धामी के अनुसार आगामी कैबिनेट में हमारी सरकार सख्त नकल विरोधी क़ानून लाने जा रही हैं सीएम के अनुसार हमारी कोशिश हैं की एक बार पूरी सफाई हो जाए जिसके बाद तमाम नकल करने वालों और नकल कराने वालों को सबक मिल जाए।