NATIONAL
सीएम ने की केंद्र से ”हर खेत को पानी योजना” के अन्तर्गत पर्वतीय राज्यों हेतु मानकों में परिवर्तन या शिथिलीकरण की मांग

केंद्रीय मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के अनुरोध पर दिया सकारात्मक निर्णय का आश्वासन
महाकुम्भ के दृष्टिगत हरिद्वार में एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की मांग
‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ के अंतर्गत 27.97 करोड़ केन्द्रांश अवमुक्त किये जाने अनुरोध
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
PMGSY के अंतर्गत वन भूमि प्रत्यार्पण की केंद्रीय मंत्री से की मांग
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात के बाद केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र एवं केन्द्रीय मंत्री जावडेकर के मध्य उत्तराखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-1 के अन्तर्गत 1153.591 किमी के 140 वनभूमि प्रभावित कार्य के विषय में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से उक्त कार्यों की वन भूमि प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया मार्च 2020 तक पूर्ण करने के लिए अनुरोध किया। इसके साथ ही वन एवं पर्यावरण से संबंधित राज्य से जुडे विभिन्न विषयों पर भी चर्चा हुई।