केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा के नेतृत्व में चला अल्मोड़ा में सफाई अभियान
अल्मोड़ा । आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्र्रेरणा से सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं। केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री ने कहा कि हम सभी को अपने घरों के साथ-साथ अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा तभी यह अभियान सफल हो पायेगा। प्रत्येक व्यक्ति को सफाई की जिम्मेदारी स्वंय लेनी होगी और अपने घर, पडोस, मोहल्ले, शहर एवं अपने प्रदेश को साफ रखने का संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ भी दिलायी।
यह बात अभियान के अन्तर्गत रविवार को प्रधानमन्त्री मोदी के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मानते हुए अल्मोड़ा के एक कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने माल रोड से टैक्सी स्टैण्ड तक झाड़ू लगाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए अपने सम्बोधन में कही। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं।
सेवा दिवस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा इस अभियान में सभी को भागीदारी करनी चाहिए ताकि अपने घर सहित नगर को स्वच्छ रखा जा सके। उन्होने कहा कि नगर पालिका सहित आम लोगों को भी सफाई अभियान को निरन्तर गतिमान रखना चाहिए। इस अवसर पर उन्होनें भी माल रोड़ में झाड़ु लगाकर अपना योगदान सफाई अभियान में दिया। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने लोगों से नगर पालिका एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले सफाई अभियान में अपना सहयोग देकर योगदान देने की अपील की।
सेवा दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जे.एस. नागन्याल, अपर जिलाधिकारी के.एस. टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, अवधेश सिंह, जिला विकास अधिकारी मो. असलम, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित लटवाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, गोविन्द पिल्खवाल, धर्मेन्द्र बिष्ट, अजीत कार्की, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता नगरपालिका श्याम सुन्दर, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एच.बी. चन्द, नायब तहसीलदार पी.डी. सनवाल, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने सफाई कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। इसके अलावा आज नगर पालिका के समस्त वार्डो में भी सेवा दिवस के अवसर पर सफाई अभियान चलाया गया।