COVID -19UTTARAKHANDVIEWS & REVIEWS
कोविड-19ः आर्थिक पुनर्बहाली के लिए अक्षय ऊर्जा को प्राथमिकता होगी फायदेमंंद
अगर भविष्य की बात की जाए तो नवीकरणीय ऊर्जा बहुत स्मार्ट और कम लागत वाली है
कोविड-19 के कारण जीवाश्म ईंधन सेक्टर में मन्दी आई है, वहीं स्वच्छ ऊर्जा मिलने से नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में धन लगाना है अक़्लमन्दी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
कोविड-19 महामारी से जीवाष्म ईंधन उद्योग जगत भी बुरी तरह प्रभावित हुआ, लेकिन संयुक्त राष्ट्र की एक ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि ऐसे माहौल में ग़ैर-परम्परागत या अक्षय (नवीनीकरणीय) ऊर्जा पहले से कहीं ज़्यादा किफ़ायती साबित हो रही है, इससे तमाम देशों में आर्थिक पुनर्बहाली के लिए बनाई जाने वाली राष्ट्रीय आर्थिक नीतियों में स्वच्छ ऊर्जा को प्राथमिकता पर रखने का अवसर भी मिला है, ऐसा होने से दुनिया पेरिस समझौते में निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के ज़्यादा नज़दीक होगी।
अक्षय ऊर्जा निवेश में वैश्विक रुझान 2020 नामक रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम, फ्रेंकफ़र्त-यूएनईपी सहयोग केन्द्र और ऊर्जा क्षेत्र में धन निवेश करने वाली कम्पनी ब्लूमबर्ग-एनईएफ़ ने मिलकर तैयार की है।
इन तीनों एजेंसियों के प्रमुखों ने रिपोर्ट की प्रस्तावना में लिखा है कि चूँकि देशों की सरकारें कोरोना वायरस के कारण लागू की गई तालाबन्दियों के असर से उबरने के लिए अपनी अर्थव्यवस्थाओं में विशाल राशियां लगा रहे हैं। ऐसे में अगर ये धन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में लगाया जाए तो उससे पहले की तुलना में कहीं ज़्यादा ऊर्जा उत्पादित होगी और देशों को ज़्यादा प्रबल जलवायु कार्रवाई के लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।
New report shows that renewable energy⚡️ is more cost-effective than ever – providing an opportunity to prioritize clean energy in #COVID19 economic recovery packages & bring the world closer to meeting the #ParisAgreement goals.#GSR2020 https://t.co/vH65pxRWlP
— UN Environment Programme (@UNEP) June 10, 2020