CAPITAL

मुख्य सचिव ने स्वतंत्रता दिवस पर अनुपस्थित अधिकारियों की सूची की तलब

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल न होने वाले अधिकारियों पर गिरेगी गाज

परेड ग्राउंड के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की फुटेज से गैरहाज़िर अफसरों को शो कॉज नोटिस 

उत्तराखंड सचिवालय में भवनों का नामकरण महान व्यक्तियों के नाम पर

स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं को मिलेगी एक सहायक के साथ वाल्वों बसों में निःशुल्क परिवहन की सुविधा

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुपस्थित अधिकारियों की सूची तलब की है ।
परेड ग्राउंड के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की फुटेज से गैरहाज़िर अफसरों को शो कॉज नोटिस भेजी जाएगी । संतोषजनक कारण न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । इसी तरह से सभी विभागाध्यक्षों से भी अनुपस्थित अधिकारियों,  कर्मचारियों की सूची मांगी गई है ।मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय और निदेशालयों, विभागाध्यक्ष कार्यलयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिये हैं कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से बिना कारण गायब रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पस्टीकरण लिया जाय।

ज़िलाधिकारियों को भी ज़िला स्तर पर राष्ट्रीय पर्व समारोह में भाग न लेने अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पस्टीकरण लेकर 24 घंटे में कार्रवाही करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंन्त्री ने कार्रवाही की रिपोर्ट भी मांगी है। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर एक स्वावलंबी और समृद्ध उत्त्तराखंड बनाने का संकल्प लिया गया है। जिन कार्मिको ने इस पर्व पर आयोजित समारोह में भाग नही लिया, उसे सरकार गभीरता से लेगी। ऐसे कार्मिकों की चरित्र पंजिका (ACR) में प्रतिकूल टिप्पणी अंकित की जा सकती है।

वहीँ मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं को एक सहायक के साथ उत्त्तराखंड सरकार द्वारा संचालित वाल्वों बसों में निःशुल्क परिवहन की सुविधा मिलेगी। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह घोषणा की है। अभी तक स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं को केवल राजय की साधारण बसों में ही निःशुल्क यात्रा की सुविधा थी। यह आदेश आज से ही प्रभावी होंगे। इस संबंध में सचिव मुख्यमंन्त्री श्रीमती राधिका झा की ओर से परिवहन सचिव को अलग से तत्काल आदेश जारी करने के लिए कहा गया है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड सचिवालय में भवनों का नामकरण महान व्यक्तियों के नाम पर कर स्वतंत्रता के पावन पर्व पर उनको राज्य की जनता की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किये हैं। इनमें सचिवालय के मुख्य भवन को ए पी जे कलाम के नाम से जाना जाएगा। मुख्य सचिव ब्लाक को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस , एस बी आई भवन पशिचमी ब्लाक को स्वर्गीय सोबन सिंह जीना भवन, और एफ आर डी सी भवन का नाम स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री भवन के नाम पर रखा गया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »