UTTARAKHAND

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कुपवाड़ा में घुसपैठियों से लोहा लेते शहीद हुए उत्तराखंड के दो वीर जवान की शहादत को किया नमन

सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी : मुख्यमंत्री 

दो वीर जवान देवेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग) और अमित कुमार (पौड़ी गढ़वाल) की हुई शहादत

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उत्तराखंड के दो वीर जवान देवेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग) और अमित कुमार (पौड़ी गढ़वाल) की शहादत को  नमन करते हुए  ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है। 

गौरतलब हो कि रविवार तड़के पांच पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने 15 घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान सूबेदार सहित पांच सैन्यकर्मी भी शहीद हो गए। मुठभेड़स्थल से भारी मात्र में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। फिलहाल, मारे गए आतंकियों के और साथियों के छिपे होने की आशंका के चलते पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है।वहीं पिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने कश्मीर में नौ आतंकियों को मार गिराया है। शनिवार को कुलगाम में हिजबुल मुजाहिद्दीन के चार आतंकियों को ढेर कर दिया था।

शहीद सैनिको में सूबेदार संजीव कुमार, हिमाचल प्रदेश, पैरा ट्रूपर बाल कृष्ण, हिमाचल प्रदेश,हवलदार देवेंद्र सिंह, उत्तराखंड,पैरा ट्रूपर अमित कुमार, उत्तराखंड, छत्रपाल सिंह निवासी राजस्थान बताए गए हैं। 

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »