रामायणकाल की गिलहरी के मनोभाव की तरह राममंदिर निर्माण के पुनीत कार्य में जरूर करें सहयोग : त्रिवेंद्र रावत
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण के लिए प्रदेश सहित देश की जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि रामसेवक आपके घरों में 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच आएंगे। प्रदेश के हर व्यक्ति अपनी क्षमतानुसार 10 रुपये से लेकर एक हजार रुपये का सहयोग अवश्य करना चाहिए।यह सहयोग कूपन के माध्यम से किया जाएगा जिनमें दान राशि नियत की गई है।
गुरूवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग निर्देशन में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। भगवान राम करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक हैं। विश्व में जहां जहां भी भगवान राम के भक्त है, वो अपनी क्षमतानुसार मंदिर निर्माण के लिए कुछ न कुछ अवश्य सहयोग जरूर दें।
उन्होंने कहा राम नाम के इस महायज्ञ में अपनी श्रद्धा समर्पित कर सभी लोग पुण्य कमा सकते हैं। जिस प्रकार रामसेतु निर्माण के लिए एक गिलहरी तक ने योगदान किया था। ठीक उसी प्रकार देश और प्रदेश के लोग भी आगे आएंगे। उन्होंने कहा मकर संक्राति से 15 फरवरी तक यह कार्य शुरू हो चुका है ,इस एक माह के भीतर राम सेवक घर-घर आएंगे। आप सभी को रामायणकाल की गिलहरी के मनोभाव से इस पुनीत कार्य में सहयोग जरूर करना चाहिए।