नए चार विधायकों को मिला तीरथ मंत्रिमंडल में स्थान
चमोली, उत्तरकाशी , बागेश्वर जिले को इस बार भी मंत्रिमंडल से रखा गया दूर
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों को दी बधाई
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सभी कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी आपसी समन्वय के साथ प्रदेश के विकास में प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे और एक नए उत्तराखंड का निर्माण करेंगे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखने के लिए आपका सहयोग मिलता रहेगा, इसका मुझे पूरा विश्वास है। प्रदेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। सकारात्मक ऊर्जा के साथ समन्वय और सहयोग से हम सभी प्रदेश के विकास के नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल की टीम -11 को राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मंत्रिमंडल में जगह लेने वालों की एक ख़ास बात यह रही कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल में भी स्थान मिला है जबकि सीएम तीरथ सिंह रावत ने बीते चार सालों से खाली चल रहे मंत्रियों के तीन पदों को भी भरा गया है। वहीं मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह के बाद सीधे कैबिनेट बैठक शुरू हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक सहित पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और रेखा वर्मा उपस्थित रहीं।
Contents
नए चार विधायकों को मिला तीरथ मंत्रिमंडल में स्थान चमोली, उत्तरकाशी , बागेश्वर जिले को इस बार भी मंत्रिमंडल से रखा गया दूर देवभूमि मीडिया ब्यूरो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों को दी बधाई इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सभी कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी आपसी समन्वय के साथ प्रदेश के विकास में प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे और एक नए उत्तराखंड का निर्माण करेंगे ।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखने के लिए आपका सहयोग मिलता रहेगा, इसका मुझे पूरा विश्वास है। प्रदेश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। सकारात्मक ऊर्जा के साथ समन्वय और सहयोग से हम सभी प्रदेश के विकास के नए प्रतिमान स्थापित करेंगे।देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल की टीम -11 को राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मंत्रिमंडल में जगह लेने वालों की एक ख़ास बात यह रही कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल में भी स्थान मिला है जबकि सीएम तीरथ सिंह रावत ने बीते चार सालों से खाली चल रहे मंत्रियों के तीन पदों को भी भरा गया है। वहीं मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह के बाद सीधे कैबिनेट बैठक शुरू हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक सहित पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और रेखा वर्मा उपस्थित रहीं। सीएम तीरथ सिंह रावत मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल रहे सतपाल महाराज को जहां जगह मिली है वहीं दौड़ में शामिल डॉ. धन सिंह रावत को कैबिनेट मंत्री की जगह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में स्थान मिलने पर ही संतोष करना पड़ रहा है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे बंशीधर भगत को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। जबकि डॉ. हरक सिंह रावत ने इस बार एक बार फिर कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है। वहीं बीते चार सालों से मंत्रिपद पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल को आखिरकार इस बार मंत्रिमंडल में स्थान मिल ही गया। वहीं यशपाल आर्य , अरविंद पाण्डेय , सुबोध उनियाल को एक बार फिर शपथ लेने का मौक़ा मिला है ये सभी लोग त्रिवेंद्र सरकार में भी मंत्री थे। जबकि विधायक गणेश जोशी को पहली बार मंत्री बनने का सौभाग्य हाथ लगा है उन्हें भी कैबिनेट मंत्री की शपथ की है। वहीं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में धन सिंह रावत के अलावा रेखा आर्य और स्वामी यतीश्वरानंद को शपथ दिलाई गई। हालांकि भाजपा हाईकमान और तीरथ ने गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विधायकों को प्रतिनिधित्व देकर प्रदेश में एक बैलेंस बनाने की पूरी कोशिश की है, लेकिन चमोली, उत्तरकाशी , बागेश्वर जिले को इस बार भी मंत्रिमंडल से दूर रखा गया है। जबकि पौड़ी जिले से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह सहित सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत और धन सिंह नेगी समेत चार लोगों को स्थान मिला है। वहीं नैनीताल जिले से बंशीधर भगत को जगह मिली है वहीं पिथौरागढ़ से विशन सिंह चुफाल को स्थान मिला है जबकि पिथौरागढ़ के लोगों को उम्मीद थी कि स्व. प्रकाश पंत के स्थान पर उनकी धर्मपत्नी को जरूर मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकेगा, लेकिन यह नहीं हो सका। वहीं टिहरी जिले से जहां सुबोध उनियाल को मंत्रिमंडल में स्थान मिला है तो वहीँ उधमसिंह नगर जिले से अरविन्द पांडेय और यशपाल आर्य को स्थान मिला है ,जबकि देहरादून जिले से सिर्फ गणेश जोशी को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। वहीं अल्मोड़ा जिले से रेखा आर्य और हरिद्वार से स्वामी यतीश्वरानंद को मंत्रिमंडल में स्थान मिला है।