मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने बनाया राज्य स्तरीय एथलेटिक्स, साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता की समितियों को राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के तुष्टिकरण का माध्यम

उत्तराखंड : मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप रावत द्वारा राज्य स्तरीय एथलेटिक्स, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की समितियों के सदस्यों का चयन योग्यता को दरकिनार कर राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को रखा गया है । मुख्य शिक्षा अधिकारी के इस पत्र पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि इसमें आधे से अधिक सदस्य संगठन में पदाधिकारी हैं और पत्र भी संगठन के पदाधिकारी के रूप में नामित करते हुए निर्गत किया गया है ।
इस विषय पर डॉ० अंकित जोशी, सदस्य राजकीय संघ ने पूछने पर बताया है कि मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को संगठन के पदाधिकारी के नाम से कार्यक्रम में आमंत्रित तो किया जा सकता है लेकिन राज्य स्तरीय विशेषज्ञ समिति के सदस्य के रूप में नामित नहीं किया जा सकता । इन समितियों में विशेषज्ञता के आधार पर सदस्य होने चाहिए ।