UTTARAKHAND

Article 370 हटाए जाने पर उत्तराखंड में जश्न का माहौल

फैसले से एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प साकार हुआ : त्रिवेंद्र 

सरकार ने देश की भावना और विश्वास को दिया बल  : योगगुरु

यह देश के हित में उठाया गया कदम : स्वामी अवधेशानंद गिरि

 देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद उत्तराखंड में भी जश्न का माहौल है। राजधानी देहरादून ही नहीं पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर अहा कि आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।#आज #JammuKashmir का पुनर्जन्म हुआ है। 70 साल तक देश से अभिन्न हिस्से कश्मीर को देश से अलग रखने वाले #Article370 को ख़त्म कर @narendramodi जी की सरकार ने एक साहसिक कदम उठाया है। इस फैसले से एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प साकार हुआ है।

वहीं अनुच्छेद 370 हटाने के संकल्प पेश करने के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता, आम जन और कश्मीरियों में खुशी की  लहर दौड़ पड़ी है। जगह-जगह दीवाली जैसा माहौल नजर आ रहा है। योगुरु बाबा रामदेव का कहना है कि केंद्र सरकार ने देश की भावना और विश्वास को बल दिया है। यह देश को मजबूती प्रदान करने वाला मोदी सरकार का साहसिक कदम है। वहीं, इस फैसले के बाद दून में भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रमुख चौक चौराहों पर फोर्स बढ़ाई गई है। साथ ही कश्मीरी छात्रों नजर रखी जा रही है। एसपी सिटी श्वेता चौबे को प्रेमनगर क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, सभी सीओ और थानेदारों को अपने अपने क्षेत्र में रहने के दिए निर्देश।

केंद्र सरकार इस बड़े फैसले की जमकर तारीफें हो रही हैं। ऋषिकेश, हरिद्वार देहरादून, उत्तरकाशी समेत अन्य क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर निकल आए और जगह-जगह आतिशबाजी कर खुशी मनाई।

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा यह एतिहासिक निर्णय और ठोस कदम है। भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस फैसले से देश को एक सूत्र में पिरो दिया है। आम जनता की आशाओं को उन्होंने अमलीजामा पहनाकर अपने वादे को पूरा कर दृढता का संदेश पूरी दुनिया को दिया है।

 फैसले का संत समाज ने किया स्वागत

वहीं, जम्मू-कश्मीर पर सरकार के साहसिक फैसले का संत समाज ने भी स्वागत किया है। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि देश का हर आदमी, बच्चा-बच्चा काफी समय से इसकी मांग कर रहा था मोदी सरकार ने यह कदम उठाकर देश की भावना और विश्वास को बल दिया है यह देश को मजबूती प्रदान करने वाला मोदी सरकार का साहसिक कदम है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि यह देश के हित में उठाया गया कदम है। इससे सैन्य बलों का मनोबल बढ़ेगा।

महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि यह कदम देश के दुश्मनों के लिए संदेश है कि वो भारत को गलत नजरों से देखना बंद कर दें, नहीं तो उनका समूल नाश हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से ऐसे ही साहसिक  कदमों की उम्मीद थी। भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने सरकार के इस कदम को सही समय पर उठाया गया फैसला बताया। उनका कहना है कि इससे भारत के अंदर रह रहे देश विरोधी तत्वों को कड़ा संदेश गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »