मसूरी में शराब की दुकान पर बवाल, ओवररेटिंग पर भड़के लोग

मसूरी में शराब की दुकान पर बवाल, ओवररेटिंग पर भड़के लोग
मसूरी। मसूरी में बीयर के अधिक दाम वसूलने पर सिर फूट गए। शराब की दुकान में तोड़ फोड़ हो गयी। बवाल ने बता दिया कि एक दिन में करोड़ों की ओवररेटिंग का खेल किस मुकाम तक पहुंच गया है। शौकीन अब ओवररेटिंग के नाम पर भड़कने लगे हैं। यह हुड़दंग आबकारी विभाग और शराब के ठेकेदारों के लिए कड़ी चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है।
ताजी खबर यह है कि पहाड़ों की रानी मसूरी के चरम पर्यटक सीजन में शराब की दुकान पर ओवररेटिंग को लेकर विवाद हिंसक झड़प में बदल गया।
शनिवार की रात घंटाघर स्थित बीयर शॉप पर बीयर लेने पहुंचे युवकों और दुकानदार के बीच तीखी बहस हुई, जो मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान दो युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं। एक युवक के 24 टांके लगे हैं।
पीड़ित युवक का कहना है कि शराब के सेल्समैन व अन्य दस बारह लोगों ने बोतलों व चाकू से प्रहार किए। और ओवररेटिंग के नाम पर झगड़ा किया।
घटना की सूचना मिलते ही एसआईआई किशन कुमार सिंह के नेतृत्व में मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया। पुलिस के अनुसार शराब की ओवररेटिंग को लेकर विवाद हुआ, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। गुस्साए युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ की और शटर भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस ने कहा कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। दोनों पक्षों द्वारा मसूरी कोतवाली में तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पीड़ित युवकों ने आरोप लगाया कि शराब दुकानदार अक्सर ओवररेट वसूलता है और विरोध करने पर उन पर हमला किया गया। वहीं, दुकानदार पक्ष का कहना है कि युवक बोतल पर छूट मांग रहे थे और ₹10 की रियायत देने के बाद भी विवाद खड़ा कर दिया गया।
गौरतलब है कि शराब की बिक्री में खुली डकैती को लेकर शौकीन समय समय और विरोध दर्ज।कराते रहे हैं। देहरादून के डीएम सविन बंसल ने तो चार्ज संभालते ही सबसे पहले शराब के ठेके पर स्वंय खड़े होकर निगरानी की थी। लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। शराब के सेल्समैन शौकीनों की जेब लगातार काट रहे हैं। और यह भो तर्क देते हैं कि यह ‘आबकारी कर’ कई जगह बंटता है।