CRIME

रोहित शेखर की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज

  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घोटकर हत्या का शक
  • क्राइम ब्रांच के अधिकारी रोहित के घर की पहुंच कर शुरू की जांच
  • रोहित तिवारी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित
  • मां बोली- किसी पर नहीं संदेह
  • देवभूमि मीडिया

देहरादून : उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घोटकर हत्या का शक व्यक्त किया गया है। रोहित शेखर मामले को पहले स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज किया था लेकिन बाद में मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण इसे क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है ।

पूर्व सीएम एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर का हृदय गति रुकने से निधन

शुक्रवार सुबह क्राइम ब्रांच की टीम और सीएफएसएल की टीम रोहित तिवारी के घर पहुचीं और उसने इनके घर में सबूत जुटाये। गौतलब हो कि पुलिस को जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है उसमें रोहित कि मौत अप्राकृतिक बताई गई है रिपोर्ट के आधार पर ही बाद में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अभी अज्ञात के खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है कि जांच के बाद ही एफआइआर में नाम जोड़ा जा सकता है।

क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला है कि रोहित 15 अप्रैल को कहीं बाहर से घर आए थे। नौकरों के बयान और सीसीटीवी से पता चला कि उस रात रोहित ने शराब पी हुई थी और वो फिर अपने कमरे में जाकर सो गए। हैरानी इस बात की है कि 15 अप्रैल को रोहित सोए और 16 अप्रैल शाम 4 बजे के आसपास रोहित संदिग्ध हालत में पाए गया। लेकिन रात से लेकर शाम 4 बजे तक किसी ने रोहित को क्यों नहीं उठाया यह भी जांच का विषय है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले गए। शुरू में हार्ट अटैक से मौत बताई गई लेकिन पोस्टमार्टम के बाद अब हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घोटकर हत्या का शक जताया गया है। पुलिस का मानना है कि ये हत्या तकिये से दम घोटकर भी हो सकती है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। क्राइम ब्रांच ने हत्या यानी आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी की अस्थियां हरिद्वार में विधि-विधान के साथ गंगा में प्रवाहित कर दी गईं। इस दौरान उनकी मां उज्ज्वला तिवारी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन उन्हें किसी पर संदेह नहीं है। शुक्रवार शाम रोहित शेखर तिवारी की मां उज्ज्वला तिवारी और पत्नी अपूर्वा तिवारी परिजनों के साथ रोहित की अस्थियां लेकर सती घाट पहुंची। अस्थि विसर्जन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली में हत्या का मुकदमा दर्ज होने पर उज्ज्वला तिवारी ने कहा कि ‘मैं इस रहस्य से अनभिज्ञ हूं। मुझे कुछ नहीं पता है।’उन्होंने कहा कि यदि कोई साजिश हुई है तो सबके सामने आनी चाहिए और हमें न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं किसी निर्दोष का नाम नहीं लेना चाहती।

Related Articles

Back to top button
Translate »