ऋषिकेश । चारधाम यात्रा में बसों का संकट गहरा गया है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के आगे रोटेशन की व्यवस्था कम पडऩे लगी है। यात्री बस अड्डे और धर्मशालाओं में रुककर चारधाम जाने का इंतजार कर रहे हैं। मई माह में चारधाम जाने वाले यात्रियों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण बसें कम पडऩे लगी है।
बुधवार को रोटेशन के तहत चलने वाली 160 बसों को चारधाम यात्रा पर भेजा गया। कुमाऊं मंडल से पहुंची 26 बसों को भी यात्रा में लगाया गया। चार सिटी बसें भी यात्रा रूट पर भेजी गई। अब भी हर दिन करीब पचास बसों की कमी बनी हुई है।
बसें न मिलने के कारण यात्री बस अड्डे पर बने प्रतीक्षालय और धर्मशालाओं में ठहरे हुए हैं। रोटेशन समिति के कार्यालय और एजेंटों के कार्यालयों में लगातार बसों की जानकारी के लिए यात्री चक्कर काट रहे हैं। वहां से उन्हें जल्द चारधाम भेजे जाने का आश्वासन दिया जा रहा है।
यात्रा से जुड़े जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में यात्रियों की तादात बढ़ेगी। जून के पहले हफ्ते तक बसों की किल्लत बनी रहेगी। यात्रियों को कुछ इंतजार करना पड़ेगा। बदरीनाथ धाम जाने के लिए बसों की सबसे अधिक डिमांड है।