UTTARAKHAND

लॉकडाउन ठेंगे पर : यूपी के विधायक सहित दस लोगों को चर्चित नौकरशाह ने करा दी उत्तराखंड की सैर : हुए गिरफ्तार

योगी के पिताजी की तेरहवीं में पहुँच गए यूपी के 11 लोग बिना बुलाये 

नौकरशाह ने देहरादून जिले से दिलवाई लॉक डाउन में उत्तराखंड घूमने की इजाज़त 

चार-चार जिले पार करते हुए पहुँच गए चमोली दबाव के चलते नहीं हुई किसी की रोकने की हिम्मत  

क्या सरकार प्रवासियों की तरह करवाएगी इनका 14 दिन का क्वारंटाइन 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून। उत्तराखंड के इन नौकरशाह के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइड लाइन हो या प्रधानमंत्री की सोशल डिस्टेंसिग की नसीहत, कोई मायने नहीं रखती। नियम कायदे तो जनता के लिए हैं, कोरोना का संक्रमण भी जनता को ही तकलीफ देने के लिए है, वीआईपी तो वीआईपी है, उनके लिए सोशल डिस्टेंसिंग और क्ववारान्टाइन के नियम कहां मायने रखते हैं।
बात कर रहे हैं उत्तराखंड के चर्चित एक ब्यूरोक्रेट की , जिन्होंने देहरादून के जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखकर उत्तर प्रदेश के एक विधायक को तीन गाड़ियों में दस अन्य लोगों के साथ देहरादून से बद्रीनाथ जी की यात्रा पर भिजवा दिया। इन लोगों को रविवार शाम चमोली जिले के कर्णप्रयाग के एसडीएम ने जिले में प्रवेश करने से रोक दिया। उनसे साफ शब्दों में कह दिया गया कि 14 दिन के क्वारान्टाइन की प्रक्रिया में रहना होगा। इस पर अपर मुख्य सचिव के इन वीआईपी लोगों को वापस लौटना पड़ा।
गौरतलब हो कि पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन है। उत्तराखंड में किसी को एक जिले से दूसरे जिले में जाने की परमिशन ही बामुश्किल ही दी जा रही है। राज्य में वापस अपने घरों में लौट रहे प्रवासियों को यहां लाने के लिए प्रदेश सरकार को बड़ी औपचारिकताएं करनी पड़ रही हैं।
वहीं राज्य में आने वाले सभी लोगों को मेडिकल चेकअप के बाद उनके अपने घरों में जाने की परमिशन होगी, वो भी राज्य सरकार द्वारा तय मानकों के अनुरूप उनको 14 दिन के लिए होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारान्टाइन की आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ से लेकर मुंबई, दिल्ली, जयपुर में फंसे उत्तराखंड के निवासियों के लिए केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलवाने का अनुरोध किया है।
राज्य सरकार को आम व्यक्ति को उसके घर तक पहुंचाने के लिए कितनी व्यवस्थाएं करनी पड़ रही हैं।

नियमों को ताक पर रखकर जारी हुआ पास 

लॉकडाउन के दौरान ओरेंज जोन से ग्रीन जोन में जाने को पास जारी करने के सख्त मानक हैं। इसके बावजूद मानकों को ताक पर रख कर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ओमप्रकाश के पत्र के आधार पर देहरादून जिला प्रशासन ने यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी समेत नौ लोगों को बदरीनाथ, केदारनाथ धाम जाने की कैसे मंजूरी दे दी ? 
अब उत्तर प्रदेश के एमएलए और उनके साथ दस लोग, जो अपर मुख्य सचिव के लिए वीआईपी की तरह हैं, जिनके लिए उनको केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के नियमों की कोई परवाह नहीं है, इस बात की पुष्टि अपर मुख्य सचिव की ओर से दो मई को देहरादून के जिलाधिकारी को लिखे उस पत्र से होती है, जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के विधायक अमन मनी त्रिपाठी और उनके साथियों को माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के  स्वर्गीय पिता के पितृ कार्य हेतु श्री बदरीनाथ धाम जाना है तथा वहां से केदारनाथ धाम भी जाएंगे।
जिलाधिकारी देहरादून, डॉ. आशीष श्रीवास्तव : का कहना है कि शासन से मिले पत्र के आधार पर अमनमणि त्रिपाठी परिवार से जुड़े लोगों को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम जाने की अनुमति दी गई। शासन के पत्र में हवाला दिया गया कि इन लोगों को यूपी के मुख्यमंत्री के पिता के तर्पण के लिए जाना है। इसी आधार पर अनुमति दी गई।  
विधायक अमन मणि सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि विधायक के काफिले को कोटद्वार पुलिस द्वारा भी रोका जाता है लेकिन ऊपर से दबाव के बाद  ये आगे बढ़ते हैं और सत्ता की हनक दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी के गांव पंचूर तक पहुँच जाते हैं। जहाँ  बीते दिन श्री योगी जी के पिता स्व. आनंद सिंह बिष्ट जी की तेरहवीं में ये लोग बिना बुलाये शामिल भी हो गए और आज सुबह इनका काफिला पौड़ी, टिहरी और फिर पौड़ी जिलों को पार करते हुए चमोली जिले की सीमा गौचर तक पहुँच गया, जहाँ पुलिस और जिला प्रशासन ने मामले की नज़ाकत समझते हुए इन्हे वापस लौटा दिया जबकि इस दौरान विधायक और उनके साथ काफिले में मौजूद लोगों ने जिला प्रशासन पर अपर मुख्य सचिव के पत्र का हवाला देते हुए दबाव बनाने का प्रयास भी किया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए और उन्हें काफिले सहित वापस लौटना पड़ा ।

अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश पर भी दर्ज होना चाहिये मुकदमा 

1- जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट ही नहीं खुले तो एसीएस ओमप्रकाश ने देहरादून समेत सम्बंधित जिलाधिकारियों को अपराधी पृष्ठभूमि के उत्तर प्रदेश के विधायक अमनमणि और उसके साथियों को बद्रीनाथ जाने की अनुमति देने के आदेश क्यों दिए।
2- कोरोना महामारी के चलते बद्रीनाथ-केदारनाथ की यात्रा पर श्रद्धालुओं के जाने का प्रतिबंध है तो ओमप्रकाश ने यात्रा का पास जारी करने को क्यों कहा।
3- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए कपाट खुलने के मौके पर गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ जाने से परहेज़ किया तो ओमप्रकाश ने हत्या के आरोपी विधायक को इन पवित्र धामों में जाने देने की पैरवी क्यों की ?
4- क्या अमनमणि जैसा क्रिमिनल विधायक बद्रीनाथ धाम के रावल (मुख्य पुजारी) से बड़ा है ? रावल मौजूदा समय में ऋषिकेश में quarentine हैं, और ओमप्रकाश अपराधियों को कपाट बंदी में भी बद्रीनाथ भेजने के निर्देश दे रहे हैं।
5- ओमप्रकाश को क्या ये जानकारी नहीं है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सन्यासी हैं और एक सन्यासी का अपने पूर्वाश्रम के पिता के पितृ कार्य से कोई लेना-देना नहीं होता, ऐसे में एक निर्दलीय विधायक जिस पर कि अपनी पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज है, वो कैसे योगी के पिता के पितृ कार्य का अधिकारी हो गया, जबकि योगी के सगे भाई उनके पैतृक घर में पिता के निधन के बाद सभी संस्कार विधिवत कर रहे हैं।
6- कहा जाता है कि ओमप्रकाश मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सबसे चहेते ऑफिसर रहे हैं, तो क्या वे मुख्यमंत्री से अपने मधुर रिश्ते और अपने पद व अधिकार का दुरुपयोग बाहुबली अमरमणि को उपकृत करने में कर रहे हैं।
7- क्या बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम जाने की नियम विरुद्ध स्वीकृति की पैरवी करके ओमप्रकाश ने देशव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करवाया ? क्या इसमें उत्तराखंड राज्य और त्रिवेन्द्र सरकार की देश और दुनिया में छवि खराब नहीं हुई ?
8- उत्तराखंड के सभी पहाड़ी जिले ग्रीन जोन में हैं, यदि उत्तर प्रदेश से आये विधायक अमनमणि और उनके साथियों से इन जिलों में कोरोना संक्रमण हुआ तो क्या इसकी जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश लेंगे ?
9- अमनमणि जैसे अपराधी पृष्ठभूमि के नेता से ऐसे क्या संबंध हैं कि ओमप्रकाश उत्तराखंड शासन के शीर्ष ऑफिसर होते हुए लॉकडाउन के सख्त नियमों और देश में लागू महामारी एक्ट के उल्लंघन करके अमरमणि को बद्रीनाथ-केदारनाथ जाने की अनुमति देने के आदेश जिलाधिकारी को दे रहे हैं ?
देहरादून के जिलाधिकारी को लिए पत्र में विधायक सहित 11 लोगों, जिनमें दो गनर भी हैं, के नाम की सूची दी गई है। तीन वाहनों के नंबर उपलब्ध कराने के साथ दो मई से लेकर सात मई तक का कार्यक्रम भेजा गया है। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव ने इन तिथियों में देहरादून से श्री बदरीनाथ , श्री केदारनाथ तक आने -जाने हेतु यात्रा की अनुमति प्रदान करने को कहा है।
अपर मुख्य सचिव की चिट्ठी पर विधायक और उनके साथियों को बदरीनाथ व केदारनाथ जाने की अनुमति मिल गई। तीन गाड़ियों में इन लोगों को सफर की अनुमति लॉकडाउन की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रही हैं। क्योंकि सरकार ने चार पहिया में ड्राइवर के अलावा दो अन्य की ही परमिशन दी है।
अब सवाल उठता है, जब कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घोषित लॉकडाउन की गाइडलाइन को प्रधानमंत्री से लेकर यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मानते हैं और जनता से बराबर अपील कर रहे हैं कि कोई आवश्यक कार्य हो, तभी निर्धारित समय में घरों से बाहर निकलें। परिवहन करने के लिए भी गाइडलाइन को फॉलो करने के आदेश हैं, तो इन विधायक और उनके साथियों को उत्तराखंड में पांच जिलों में बिना रोकटोक प्रवेश करने की अनुमति कैसे मिल गई।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होते हुए देहरादून पहुंचने वाले लोगों को नियमानुसार क्या स्वास्थ्य जांच और आवश्यक होम क्वारान्टाइन की प्रक्रिया से क्यों नहीं गुजारा गया। इस बात की क्या गारंटी है कि ये यूपी में तमाम लोगों से मेल मुलाकात के बाद यहां नहीं पहुंचे हों। देहरादून से चमोली जिला तक जाते समय इनकी निगरानी की भी कोई व्यवस्था नहीं हुई हो।
रविवार शाम को कर्णप्रयाग के एसडीएम ने इन वीआईपी को वापस लौटा दिया। एसडीएम ने इनको स्पष्ट कर दिया कि जिले में आना है तो 14 दिन के क्वारान्टाइन की प्रक्रिया को मानना होगा। अपर मुख्य सचिव के वीआईपी, वो भी विधायक को क्वारान्टाइन में रखा जाए, भला ये कैसे हो सकता है। विधायक अपने साथियों के साथ वापस लौट गए।

बात कुछ हजम नहीं हुई साब!

यूपी के विधायक और उनके साथ दस लोगों के बदरीनाथ, केदारनाथ जाने की वजह यूपी के मुख्यममंत्री के पितृ कार्य बताई गई। यह वजह कुछ हजम नहीं हो रही। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री संत हैं और वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी उत्तराखंड नहीं आए थे। उनके भाई ने ही पिता के सभी संस्कार निभाए थे, ऐसे में उत्तर प्रदेश के विधायक को पितृ कार्य के लिए बदरीनाथ क्यों भेजेंगे, वो भी कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन में। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो  यूपी को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दिनरात कार्य कर रहे हैं।

देहरादून में व्यापारी को कोरोना की खबर पर पत्रकार पर बनाया था दबाव

देहरादून में कोरोना संक्रमित एक व्यापारी के जनता को खाद्य सामग्री बांटे जाने का मामला सामने आते ही एक पत्रकार ने खुलासा किया था लेकिन इन्हीं नौकरशाहों के आदेश पर मामले को रफा-दफा करने के लिए पत्रकार पर दबाव बनाते हुए उसे खबर तक वापस लेने को मज़बूर कर दिया था।

यूपी के विधायक अमन मणि समेत 12 लोग गिरफ्तार और रिहा 

देर रात लगभग साढ़े दस बजे ब्यासी पुलिस चौकी पर लॉक डाउन का मजाक बना रहे विधायक अनाम मणि समेत 11 अन्य लोगों को टिहरी पुलिस ने खिलाफ धारा 188 और राष्ट्रीय आपदा एक्ट लॉक डाउन का उलंघन करने सहित शारीरिक दूरी उलंघन,और संक्रमित महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर दिया । बाद में साभी को निजी मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया । लेकिन सबसे ख़ास बात यह है कि यहाँ भी नौकरशाह के दबाव के चलते अन्य नागरिकों की तरह इन्हें क्वारान्टाइन करने के बजाय उत्तराखंड की सीमा से बाहर जाने दिया गया ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »