DEHRADUNUttarakhand

Breaking: इस PCS अधिकारी को शासन ने सौंपी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी

देहरादून : कार्यहित में हरवीर सिंह, पी०सी०एस० (से०नि०) को चीनी मिल, बाजपुर के कार्यकारी प्रबन्धक के निःसंवर्गीय पद पर निम्न प्रतिबन्धों के अधीन नियुक्त किया जाता है:-

(i) उक्त पद पर नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 01 वर्ष के लिए होगी, बशर्ते यह पद उक्त अवधि के पूर्व बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त न कर दिया जाए।

(ii) पदासीन रहने की अवधि में वित्त विभाग के शासनादेश 41 / XXVII (7) 50 (04)2007. दिनांक 12.09.2017 के प्रस्तर-1 (बिन्दु संख्या-01 को छोड़कर) के अनुसार वेतन (अन्तिम आहरित वेतन का 40 प्रतिशत मानदेय) अनुमन्य होगा, जिस पर महगाई भत्ता अनुमन्य नहीं होगा।

(ii) पदासीन रहने की अवधि में अन्य सुविधाएं / सेवा लाभ वित्त विभाग के शासनादेश 41/XXVII (7) 50(04)2007, दिनांक 12.09.2017 के अनुसार अनुमन्य / देय होंगे।

(iii) दिनांक 29-02-2024 के उपरान्त पद की निरन्तरता के सम्बन्ध में वित्त विभाग की सहमति प्राप्त की जायेगी।

(iv) कार्यकारी प्रबन्धक के वित्तीय अधिकार प्रशासक (आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल) में निहित होंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »