देहरादून: विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रशासनिक संवर्ग में कार्यरत 12 अधिकारियों की खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने के बाद उन्हें ब्लाक आवंटित कर दिए गए हैं।
पदोन्न्त अधिकारियों को अपनी नवीन तैनाती स्थान पर सात दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय सीमा के अंदर नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर उन्हें वर्तमान तैनाती स्थल से स्वतः ही कार्यमुक्त समझा जायेगा तथा उनका वेतन पूर्व तैनाती स्थल से आहरित नहीं किया जायेगा।
देखें आदेश
तत्काल प्रभाव से विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रशासनिक संवर्ग में कार्यरत निम्नवत् तालिका के स्तम्भ -2 में अंकित अधिकारियों की खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा-18 में निहित प्राविधानों के अधीन जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थल से उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ -3 में अंकित कार्यालय में एतद्द्वारा तैनात / पदस्थापित किया जाता है: