World News

ट्रंप के काम पर लिखी बॉब की किताब प्रकाशन से पहले विवादों में घिरी

  • किताब में ट्रंप और कर्मचारियों के बीच मतभेदों का भी उल्लेख
  • किताब मनगढ़ंत कहानियों पर है आधारित : व्हाइट हाउस
  • बॉब वुडवर्ड अमेरिका के आठ राष्ट्रपतियों पर लिख चुके हैं किताब 

वाशिंगटन (एजेंसी) : अमेरिकी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की नई किताब ‘फीयर : ट्रंप इन दि व्हाइट हाउसं’ इसी माह 11 तारीख को बाजार में आने वाली है लेकिन यह किताब प्रकाशन से पहले ही विवाद में आ गई है, जिसमें ट्रंप के व्यक्तित्व और कामकाज के तौर तरीकों के बारे में लिखा गया है।वहीं किताब पर व्हाइट हाउस ने कहा है कि यह किताब मनगढ़ंत कहानियों पर आधारित है इसका ट्रंप से कोई लेना देना नहीं है।

वहीं व्हाइट हाउस ने कहा है कि यह किताब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छवि को खराब दिखाने वाली ‘गढ़ी हुई कहानियां’ हैं। दावा है कि इस किताब में व्हाइट हाउस के काम करने के तरीकों और ट्रंप के कार्यकाल में फैसले लेने की प्रक्रिया की जानकारी है। 

इधर वाशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए किताब के कुछ अंश भी छापे हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा, यह ‘किताब कुछ और नहीं बल्कि गढ़ी हुई कहानियां हैं, जिनमें से कई कथाएं असंतुष्ट पूर्व कर्मचारियों ने गढ़ी हैं, ताकि राष्ट्रपति ट्रंप की छवि को खराब किया जा सके।’

गौरतलब हो कि बॉब  वुडवर्ड जहाँ अमेरिका के शीर्ष पत्रकारों में शामिल हैं वहीं वे ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ में एसोसिएट एडिटर हैं। उन्होंने रिचर्ड निक्सन से लेकर अब तक अमेरिका के आठ राष्ट्रपतियों के बारे में लिखा है। आने वाली किताब में उन्होंने ट्रंप के कार्यकाल में व्हाइट हाउस के बारे में नकारात्मक छवि पेश की है। साथ ही इस किताब में उन्होंने ट्रंप और उनके कर्मचारियों के बीच मतभेदों का भी उल्लेख किया है। वुडवर्ड ने कहा कि उन्होंने कई बार ट्रंप से संपर्क का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। हालांकि जब राष्ट्रपति ने अंतत: उनसे बात करनी चाही तब तक वह किताब पूरी कर चुके थे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »