Uttarakhand

उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल व इंटर के परिणाम 26 मई को 11 बजे

  • परिणाम घोषित करने की तारीख हुई तय

रामनगर : उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 26 मई को घोषित किया जाएगा।यह जानकारी देते हुए  शनिवार को परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि हाई स्कूल व इंटर का रिजल्ट 26 मई को 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर द्वारा घोषित किया जाएगा। 

उत्तराखंड बोर्ड के छात्र-छात्राओं का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि परीक्षा के परिणामों को घोषित करने की तारीख तय हो गर्इ है। 26 मई को बोर्ड परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। 

आपको बता दें कि इसबार इंटर की परीक्षा पांच मार्च व हाई स्कूल की परीक्षा छह मार्च से शुरू हुई थी। जिसमें कुल 2,81826 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाई स्कूल में 132381 औ इंटर में 149445 छात्र शामिल थे। परीक्षा के लिए प्रदेश में 1309 केंद्र बनाए गए थे। 27 मार्च तक परीक्षा चली थी। जबकि एक अप्रैल से 16 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य चला था।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »