UTTARAKHAND

कॉर्बेट पार्क के पालतू हाथियों, तेंदुए और बाघों के रक्त सैंपलो की करायी जायेगी जांच

देवभमूी मीडिया ब्यूरोबता दें कि आईवीआरआई बरेली के डॉक्टरों की टीम ने कॉर्बेट पार्क के पालतू हाथियों, तेंदुए और बाघों के रक्त सैंपल लिए। इनके सैंपलों की जांच की जाएगी। कोई बीमारी सामने आती है तो उपचार किया जाएगा।

डॉक्टरों की टीम ने 12 और 13 दिसंबर को टीम ढिकाला, कालागढ़, झिरना, बिजरानी, ढेला में रखे गए 17 हाथियों के रक्त के सैंपल लिए। ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखे 5 तेंदुए, तीन 3 के सैंपल भी लिए। तो इन सैंपलों के आधार पर टीबी, हरपीस वायरल, सारपोमोस, कैनाइन आदि वायरसों की जांच पड़ताल की

 

Related Articles

Back to top button
Translate »