BJP workers warmly welcomed former Governor Bhagat Singh Koshyari on his arrival in Kashipur
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के काशीपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। काशीपुर खड़कपुर देवीपुरा स्थित एक रिसॉर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के आगमन पर आयोजित स्वागत समारोह में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
बड़ी खबर : यहां मेडिकल छात्रों से हुई रैगिंग, छात्र निष्कासन
पत्रकारों द्वारा उनसे उनकी एकाएक सक्रियता के सवाल पूछे जाने पर कोश्यारी ने कहा कि जब तक प्राण है तब तक सक्रिय रहना चाहिए। मैं तो हमेशा ही सक्रिय रहता हूँ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनता के हित में कई योजनाएं चलाई हुई है। यहाँ के लोग लखनऊ, दिल्ली आगे जाकर छोटे छोटे काम करते है, अगर वो यहीं काम करें तो वह सम्पन्न होंगे। उत्तराखंड आत्मनिर्भर राज्य बनेगा
उत्तराखंड राज्य बनाम उमेश कुमार मामले में जांच अधिकारी ने कोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट
स्वागत कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, गुरविंदर सिंह चंडोक, मोहन बिष्ट, रजत सिद्धू, केके अग्रवाल एडवोकेट, हिमांशु मल्होत्रा, अभिषेक गोयल, वैशाली गुप्ता, लवीश अरोरा, अमित नारंग, गुरुबख्श सिंह बग्गा, राहुल पैगिया, डॉ. गिरीश तिवारी, सुधा शर्मा, डॉ. सुदेश चौहान, सर्वजीत सिंह, रीति नागर, प्रशांत पंडित, पुष्कर बिष्ट, सर्वेश बाली, अशोक चावला, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।