प्रशान्त किशोर पर बयानबाजी की कांग्रेस ने की निन्दा
देहरादून । प्रशान्त किशोर के बारे में भाजना नेताओं द्वारा की जा रही अनर्गल बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर की अगुवाई में बनाये गये संविधान, जिसे बनाने में उस समय के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अहम योगदान रहा है। उसी संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के तहत प्रशान्त किशोर को लोकतंत्र की भावना के अनुरूप चुनाव में राजनैतिक दलों के लिए सहयोग करने का पूरा अधिकार है और भारतीय जनता पार्टी उस अधिकार पर हमला कर संविधान की मूल भावना को चोट पहुंचाने का काम कर रही है।
अपने बयान में पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी को आज यह जवाब देना चाहिए कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जब प्रशान्त किशोर ने नरेन्द्र मोदी के लिए काम किया और सब लोग जानते हैं कि हर मंच पर जुमले बोलने वाले एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचाने का भगीरथी प्रयत्न किया। भारतीय जनता पार्टी को यह भी जवाब देना चाहिए कि जैसा भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र रहा है इस समय भी श्री प्रशान्त किशोर के मामले में अपने दोहरे चरित्र का प्रदर्शन कर रहे हैं।
किशोर उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी को सिर विहीन शरीर की संज्ञा देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आरम्भ होने से पहले ही अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि रावण के तो 10 सिर थे परन्तु भगवान राम को धोखा देने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने को कलयुगी रावण के रूप में प्रदर्शित कर रही है जिसके 17 सिर हैं। कलयुग की इन आसुरी ताकतों को आगामी विधानसभा चुनाव में देवभूमि की जनता सबक सिखाने और शिकस्त देने के साथ ही उत्तराखण्ड को जुमलेबाज भाजपा से मुक्ति दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार है।