बीजेपी से निष्कासित होकर कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने खुलकर सारी बातें बताई हैं. एक निजी न्यूज़ चैनल से खास बातचीत में हरक सिंह रावत ने बीजेपी के कई राज खोले. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की.
इसके साथ ही उन्होंने इस बात की आशंका भी जताई कि जिस तरह बीजेपी ने बदले की भावना से उनको पार्टी से निकाला, वो उनके ऊपर जांच या आरोप भी लगा सकती है.
दरअसल, जब हरक सिंह रावत ने पूछा गया कि नेताओं को डर रहता है कि पार्टी छोड़ी तो बहुत सारी जांच उनके ऊपर बैठ सकती हैं. क्या उनको ऐसा कोई डर है? जवाब में हरक सिंह ने कहा कि उन्होंने मंत्री के रूप में जो भी काम किया, उस हर काम में मुख्यमंत्री की मुहर है.
हालांकि, हरक ने माना कि बीजेपी बदले की भावना से काम करती है, ये पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है.