Big news Uttarakhand: Police arrested this blackmailer
डोईवाला : वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगो को ब्लैकमेल करने वाले ब्लैकमेलर के खिलाफ कोतवाली डोईवाला में मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया की गोपनीय सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि एक युवक लच्छीवाला फ्लाईओवर से कुआंवाला के बीच हाईवे पर रूकने वाले वाहन जिसमे स्त्री व पुरूष होते है अथवा जो महिलाएं एकांत मे खड़ी रहती है।
Update: देहरादून- राज्य में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम, जानिए..
वह युवक अपने मोबाईल फोन से उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसके पश्चात उन स्त्री व पुरूष को (ब्लैकमेल) कर विडियो को वायरल करने का भय दिखाकर विडियो का प्रसार नही करने के एवज मे नाजायज तरीके से मानसिक रूप से परेशान करता है।
मसूरी : ख़बर का असर, कसमंडा लॉज स्टेड के अवैध निर्माण MDDA ने किया सीज
बताया की प्रकरण स्त्री की लोक-लाज से सम्बन्धित होने के कारण इस व्यक्ति के विरूद्ध कोई भी व्यक्ति शिकायत व सूचना पुलिस को नही देता था। घटना सवेंदनशील होने के कारण पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा घटना का स्वंय संज्ञान लिया गया।
कोतवाल राजेश साह ने बताया की मामले की जाँच के दौरान पता चला की प्रकरण में युवक की पहचान गुरजीत सिंह पुत्र पूरण सिंह निवासी चाँदमारी के रूप मे हुई है। साथ ही पीडित व्यक्तियों ने बताया कि गुरजीत सिंह द्वारा उनकी मोबाईल से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल कर नाजायज तरिके से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।