UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : भालू की दुर्लभ पित्त के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं रेंज ने संयुक्त कार्यवाही में भालू की दुर्लभ पित्त के साथ दो गिरफ्तार

संयुक्त कार्यवाही में भालू ( वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत शेड्यूल वन में संरक्षित जीव) की दुर्लभ 460 ग्राम पित्त बरामद।

चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देश पर वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चमोली पुलिस द्वारा लगातार तस्करों की धरपकड़/गिरफ्तारी की जा रही है।

गुरुवार को पुलिस द्वारा एसटीएफ कुमाऊं रेंज की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही कर हॉस्पिटल तिराहा देवाल के पास से दो वन्य जीव तस्कर बलवन्त सिंह बिष्ट पुत्र हिम्मत सिंह निवासी ग्राम वाण थाना थराली उम्र 55 वर्ष व मेहरबान सिंह बिष्ट पुत्र चन्द्र सिंह निवासी कुलिंग थाना थराली उम्र- 66 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 284 ग्राम व 176 ग्राम भालू की पित्त बरामद की गयी।अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थराली में मु0अ0सं0 – 19/2024, वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम,1972 धारा 2/9/50/51 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में उ0नि0 विनोद सिंह (थाना थराली), का0 ना0पु0 कृष्णा भंडारी ( थाना थराली), रि0कां0 प्रफ्फुल नौटियाल (थाना थराली) निरीक्षक पावन स्वरुप (एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज)

उ0नि0 विपिन जोशी (एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज)

अ0उ0नि0 जगबीर शरण (एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज)

हे0कां0 मनमोहन सिंह (एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज)

कां0 वीरेन्द्र चौहान (एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज)

कां0 इसरार अहमद (एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज)

प्रदीप सिंह पूर्वी ( वन बीट अधिकारी पूर्वी पिंडर रेंज देवाल)

Related Articles

Back to top button
Translate »